फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ (BBD) सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है। फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स को 22 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस मिलेगा। इस सेल में Google Pixel के फोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिलने वाला है।
Google Pixel 9, Google Pixel 8 Pro और Google Pixel 9 Pro XL जैसे मॉडल्स पर 62,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Google Pixel 9, जिसकी लॉन्च कीमत 79,999 रुपये है, अब BBD सेल में सिर्फ 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है, जो AI और मशीन लर्निंग के लिए बेहतर है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। 10.5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Google Pixel 8 Pro, जो 1,06,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, फ्लिपकार्ट की सेल में 44,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन पर 62,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Google Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक डायनामिक है। इसमें Google Tensor G3 चिप और Titan M2 सिक्योरिटी चिप है। इसमें 50MP वाइड, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल ज़ूम) हैं। इसका फ्रंट कैमरा 10.5MP का है। इसमें 12GB RAM और 128GB से 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन हैं। 5050mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Google Pixel 9 Pro XL की लॉन्च कीमत 1,24,999 रुपये थी, लेकिन सेल में यह 40,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 84,999 रुपये में मिलेगा। Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम) शामिल हैं। फ्रंट में 10.5MP कैमरा है। Google इन फ़ोन के साथ 7 साल तक अपडेट देने का वादा करता है।
स्मार्टफोन खरीदारों के लिए यह फेस्टिव सीजन की सबसे आकर्षक डील्स में से एक हो सकती है।
Google Pixel Deals during Flipkart BBD sale:
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) September 10, 2025
Pixel 9 : ₹35,999 (excluding exchange)
Pixel 8 Pro : ₹44,999*
Pixel 9 Pro XL : ₹84,999* pic.twitter.com/5YH5UFQLIw
अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, मां बोली- बेटे ने पूरा किया अपना सपना
भारत के दुश्मनों के लिए खतरे की घंटी! रूस से स्वदेश लौटा INS तमाल, जानिए इसकी ताकत
एशिया कप 2025: स्टार स्पोर्ट्स या जियो नहीं, ऐसे देखें मोबाइल पर लाइव मैच!
भाई, रॉकेट दागने का ही मेरा बिजनेस है! सड़क पर दनादन छुड़ाए, अटकी सांसें
फैक्ट चेक: क्या यूपी पुलिस के कहने पर अपराधी लंगड़ाने लगा? वीडियो गुजरात का निकला
एशिया कप 2025: अफगानी तूफ़ान में हांगकांग ढेर, ओपनिंग मैच में शर्मनाक हार!
बिल्लोरी आंखों वाला घूसखोर पुलिसवाला , दो कारों ने कुचला, दर्दनाक मौत
सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, 452 वोटों से बड़ी जीत
सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ ने दी बधाई!
जीएसटी कटौती: कंपनियां नहीं कर पाएंगी ग्राहकों को धोखा, पुराने स्टॉक पर लिखने होंगे दो MRP!