फैक्ट चेक: क्या यूपी पुलिस के कहने पर अपराधी लंगड़ाने लगा? वीडियो गुजरात का निकला
News Image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक लड़के को पकड़कर ले जा रहे हैं. वीडियो में एक पुलिसकर्मी लड़के से कुछ कहता है, जिसके बाद वह लंगड़ाने लगता है. दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश पुलिस है जो अपराधी को लंगड़ाने का नाटक करने के लिए कह रही है.

वीडियो के साथ लोग यूपी पुलिस पर तंज कस रहे हैं. एक पोस्ट में लिखा है, अपराधी स्क्रिप्ट भूल गया था, दरोगा जी ने कान में कुछ कहा और फिर लंगड़ाना शुरू. यूपी पुलिस. इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा है कि यूपी पुलिस अपराधी को स्क्रिप्ट बताना भूल गई थी.

आजतक फैक्ट चेक ने इस दावे की पड़ताल की और पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि गुजरात के आनंद जिले का है.

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर यह 9 सितंबर, 2025 को News24 के एक एक्स पोस्ट में मिला. इस पोस्ट में वीडियो को गुजरात का बताया गया है और यह भी कहा गया है कि वीडियो में नजर आ रहा लड़का रेप का आरोपी है.

इस जानकारी के आधार पर सर्च करने पर कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला आनंद के आंकलाव थाने का है. पुलिस ने आंकलाव के नवाखल गांव में रहने वाली पांच साल की बच्ची की हत्या और रेप के आरोप में 22 साल के अजय पढियार को गिरफ्तार किया था. वायरल वीडियो इसी मामले में एक पेशी के दौरान का है.

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अजय ने कबूल किया है कि उसने भुट्टा खिलाने के बहाने बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले गया. इसके बाद उसने बच्ची का रेप और मर्डर किया और शव को मिनी नदी में फेंक दिया.

पेशी के दौरान का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी वायरल पोस्ट को भ्रामक बताया है. यूपी पुलिस फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, #FactCheck- यह घटना उत्तर प्रदेश से न होकर जनपद आनन्द, गुजरात से सम्बंधित है, इसे उत्तर प्रदेश का बताकर अफवाह न फैलाएं.

आनंद पुलिस ने भी एक्स पोस्ट के जरिए इस मामले में गिरफ्तारी की जानकारी दी थी.

इस तरह, यह स्पष्ट हो जाता है कि जिस वीडियो को लेकर यूपी पुलिस पर तंज किया जा रहा है, वह असल में गुजरात का है. यह दावा गलत है कि यूपी पुलिस के कहने पर अपराधी लंगड़ाने लगा.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

झारखंड-बिहार को मोदी सरकार की सौगात: बाबाधाम से जुड़ेगा तारापीठ, ₹3169 करोड़ की मंजूरी

Story 1

चलती क्लास में बंदर का आतंक, बच्चों के फाड़े बैग, टिफिन पर बोला धावा!

Story 1

इधर मत देखो! टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव की चेतावनी, वीडियो वायरल

Story 1

आउट होकर लौट रहा था बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव ने दिखाया दरियादिली

Story 1

एशिया कप 2025: अभिषेक शर्मा ने बरसाए छक्के, गेंद बनी तारा !

Story 1

सीपी राधाकृष्णन की जीत पर जगदीप धनखड़ ने तोड़ी चुप्पी, लिखा बधाई पत्र

Story 1

रैपर क्यों बनना चाहते हैं नेपाल के प्रधानमंत्री? युवाओं की पहली पसंद बालेन शाह!

Story 1

अमेरिकी टैरिफ पर ट्रंप का यू-टर्न: मोदी से बात करने को बेचैन

Story 1

पहले मचाया तांडव, फिर जेन Z ने की काठमांडू की सफाई; लोग बोले - श्रीलंका-बांग्लादेश से बेहतर हैं नेपाली युवा

Story 1

फ्रांस में हाहाकार: सड़कों पर उतरे लाखों लोग, मैक्रों का सिंहासन खतरे में!