अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया था। अब, डोनाल्ड ट्रंप के बयानों और प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। दोनों नेताओं ने मुलाकात और बातचीत के लिए उत्सुकता दिखाई है।
इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्रंप और मोदी के बीच बढ़ती दोस्ती पर तीखा हमला बोला है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखने की घोषणा की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से जल्द मिलने की इच्छा भी जताई और विश्वास जताया कि दोनों देश सफल निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारिक बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करेगी। उन्होंने भी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुकता जाहिर की।
केजरीवाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रंप को खुश करने के लिए देश भर के कपास किसानों को दांव पर लगा दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसी एकतरफा बातचीत है?
केजरीवाल ने कहा कि किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोजगार को ताक पर रखकर भारतीय बाजार को पूरी तरह से अमेरिकियों के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि अगर पूरे भारतीय बाजार पर अमेरिकियों का कब्जा हो गया तो भारतीय लोग कहां जाएंगे?
केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप के सामने ऐसा आत्मसमर्पण न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अपमान भी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री कमजोर नहीं पड़ेंगे और देश के मान की रक्षा करेंगे।
ट्रम्प को ख़ुश करने के लिए देश भर के कपास किसानों को दांव पर लगा दिया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 10, 2025
दोनों देशों के बीच ये कैसी बातचीत चल रही है? केवल एक तरफा बातचीत? अपने किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोज़गार को ताक पे रख के भारतीय बाज़ार को पूरी तरह से अमेरिकियों के लिए खोला जा रहा है। अगर पूरे भारतीय… pic.twitter.com/0033Pa0QpE
नेपाल के जेन-जेड ने बवाल के बीच सराही पीएम मोदी की लीडरशिप, सियासी संकट में उठी बड़ी मांग
स्वास्थ्य मंत्री ने शपथ लेते ही मंच पर खाया चक्कर!
क्या ट्रंप को खुश करने के लिए किसानों को बलि का बकरा बना रही है सरकार? - केजरीवाल का हमला
छलका भगत का दर्द, बोले- बाहरी नेता हमारी संस्कृति से परिचित नहीं
नेपाल में अब Gen-Z ने उठाया सफाई का जिम्मा!
कतर के बाद क्या तुर्किए होगा इजरायल का अगला निशाना? एर्दोआन के बयान से नेतन्याहू हुए नाराज़!
हवाई जहाज बना रोडवेज बस! नशे में धुत यात्री ने मचाया कोहराम, यात्रियों ने की बाहर निकालने की मांग
स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरीं: चक्कर आने के गंभीर कारण और बचाव
नेपाल हिंसा: भारत में हाई अलर्ट, दिल्ली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई
नेपाल में लूटपाट: Gen-Z आंदोलन में मची लूट, वीडियो वायरल