झटका मीट खाइए, NDA उम्मीदवार को वोट दीजिए : गिरिराज सिंह के बयान पर सोशल मीडिया पर मचे चटखारे
News Image

संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बयान में वे झटका मीट खाने और एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान चल रहा था. बाहर मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने मजाकिया लहजे में कहा, अंतरात्मा की आवाज सुनिए, झटका मीट खाइए, एनडीए के उम्मीदवार को वोट दीजिए. इतना कहकर वे हंसते हुए आगे बढ़ गए.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने उनका हाथ पकड़कर खींचा और तंज कसते हुए कहा कि ये बीफ खाने वाले हैं. इस पर वहां मौजूद एक नेता ने कहा कि अंतरात्मा तो गिरिराज सिंह की भी जगनी चाहिए, क्योंकि बिहार में चुनाव हैं.

गिरिराज सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे दो भाइयों के बीच की मीठी नोकझोंक बताया है, तो कुछ ने इसे ओछी हरकत करार दिया है.

यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने झटका मीट की पैरवी की है. कुछ समय पहले भी उन्होंने हिंदुओं को हलाल मीट से परहेज करने और झटका मीट खाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि जो भी सनातन धर्म की रक्षा करने वाले हिंदू हैं, उन्हें झटका मीट का सेवन करना चाहिए.

पिछले साल गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में झटका मीट की एक दुकान का पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने बेगूसराय में कई लोगों को झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है और भविष्य में वे और भी दुकानें खुलवाएंगे. वे व्यक्तिगत रूप से इन दुकानों का प्रचार-प्रसार करेंगे.

2023 में गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर हलाल मीट के कारोबार को देशद्रोह बताते हुए बिहार में इस पर बैन लगाने की मांग की थी.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बिग बॉस 19: अभिषेक बजाज का मज़ाक उड़ाते हुए गिरीं नेहल, लोगों ने कहा - इसे कहते हैं इंस्टेंट कर्मा !

Story 1

नई जीएसटी दरों के अनुसार बचे स्टॉक की कीमत संशोधित करने का निर्देश, 31 दिसंबर 2025 तक का समय!

Story 1

नेपाल में भारी हिंसा, पीएम आवास में आग, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

Story 1

एशिया कप: बहुत नींद आ रही है, कल जवाब दूंगा - श्रीलंकाई कप्तान असलंका का रिपोर्टर से मज़ाक

Story 1

भारत के दुश्मनों के लिए खतरे की घंटी! रूस से स्वदेश लौटा INS तमाल, जानिए इसकी ताकत

Story 1

उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को भारी बढ़त

Story 1

आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड : शाहरुख की बाजीगर का ट्विस्ट!

Story 1

एशिया कप 2025: भुवनेश्वर से कनेक्शन, भारतीय मूल का खिलाड़ी पाकिस्तानी कप्तान के साथ!

Story 1

कहाँ से आते हैं ऐसे लोग... मौत को दावत देता पुल पार, वीडियो देख काँप जाएगा कलेजा

Story 1

नेपाल में हिंसा: ओली ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, दुबई भागे!