नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार ने फैसला वापस ले लिया, लेकिन प्रदर्शन जारी रहे। इसी बीच, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मंगलवार को लगातार दूसरे दिन छात्रों के नेतृत्व में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन जारी रहे। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से जमा होने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग करते हुए कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की।
जेन ज़ी के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में केपी चोर, देश छोड़ो और भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो जैसे नारे लगाए। भक्तपुर के बालकोट में स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास पर आग लगा दी गई, हालांकि उस समय ओली बालुवतार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर थे। काठमांडू के नायकाप में पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के आवास को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। रमेश लेखक ने सोशल मीडिया साइटों पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में युवाओं पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के बाद इस्तीफा दिया था।
पुलिस कार्रवाई में सोमवार को 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक घायल हो गए। काठमांडू के कलंकी, कालीमाटी, तहाचल और बानेश्वर के साथ-साथ ललितपुर जिले के च्यासल, चापागौ और थेचो इलाकों से भी प्रदर्शनों की खबरें आईं। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से जमा होने पर लगे प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए छात्रों को मत मारो जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर छात्र शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलंकी में प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए टायर जलाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारी युवकों ने ललितपुर जिले के सुनाकोठी स्थित संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर भी पथराव किया, जिन्होंने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। ललितपुर के खुमलतार में पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के आवास पर भी तोड़फोड़ की गई, और काठमांडू के बुद्धनीलकंठ में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने भी प्रदर्शन किया गया।
*Nepal Prime Minister K.P. Sharma Oli resigns amid violent protests in Kathmandu over alleged corruption. pic.twitter.com/6VbW7AGidY
— ANI (@ANI) September 9, 2025
एससी/एसटी अत्याचार मामले में डीएसपी शंकर गणेश होंगे गिरफ्तार, कोर्ट का बड़ा आदेश
बिग बॉस में हंगामा: कुनिका के तानों से तान्या के आंसू, अभिषेक की गलती से दो सदस्य नॉमिनेट!
बाइक चोरी से बचने का देसी जुगाड़: चोर भी रह जाएंगे हैरान!
पायलट का ऐलान: हर जिले में हस्ताक्षर अभियान, एकजुट चुनाव लड़ने का संकल्प
उपराष्ट्रपति चुनाव: आत्मा से वोट देने की अपील, सांसद पप्पू यादव का बयान
बादशाह का तंज: किन्नी टैरिफ चाहिदीये ट्रंप को!
नेपाल में भारी विरोध के बीच प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा!
खाद संकट पर किसानों का हंगामा, एसडीएम का विवादित बोल
जम्मू कश्मीर: AAP विधायक मेहराज मलिक PSA के तहत गिरफ्तार, क्षेत्र में तनाव
नेपाल में हाहाकार: प्रदर्शनकारियों ने संसद घेरी, राष्ट्रपति आवास पर कब्जा, पीएम ओली की दुबई भागने की तैयारी!