टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर का मानना है कि टी20I टीम की कप्तानी करते हुए सूर्यकुमार यादव की खराब बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का विषय है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्या को फुल-टाइम कप्तान बनाया गया, जहां उन्होंने नेतृत्व में बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है.
पिछले 14 पारियों में उन्होंने सिर्फ 258 रन बनाए हैं, औसत मात्र 18.42 रहा और केवल दो अर्धशतक लगाए हैं. जाफर ने हाल ही में सूर्या के शॉट चयन पर सवाल उठाए और कहा कि उनकी फॉर्म भारत के लिए चिंता की बात है.
वसीम जाफर ने कहा, कप्तान रहते उनका फॉर्म गिरना चिंता का विषय है. वह ज़्यादातर लेग साइड पर स्क्वायर के पीछे रन बनाने की कोशिश करते दिखे हैं. उनका शॉट चयन सही नहीं था. लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है, जो IPL में साफ दिखा. उन्होंने ऑफ साइड पर भी रन बनाने शुरू किए. जब सूर्या चारों ओर शॉट खेलते हैं, तो गेंदबाज़ों के पास कोई विकल्प नहीं बचता. IPL में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि यह सिलसिला जारी रहेगा.
जाफर ने आगे कहा कि हर सीरीज में उपकप्तान होता है, इसका मतलब कप्तान खतरे में नहीं है. चयनकर्ताओं ने साफ कहा है कि बुमराह हर सीरीज नहीं खेल सकते, हार्दिक को अभी फिलहाल नहीं देखा जा रहा. ऐसे में शुभमन या फिर वापसी पर श्रेयस जैसे विकल्प हैं. बल्कि, हार्दिक, बुमराह और शुभमन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ सूर्या की मदद ही करेगा, लेकिन फैसले तो सूर्या को ही लेने होंगे.
आगामी एशिया कप 2025 सूर्यकुमार यादव का बतौर कप्तान पहला मल्टी-नेशन टूर्नामेंट होगा. भारत 10 सितंबर को दुबई में UAE के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. सभी की नज़रें इस पर होंगी कि सूर्या गिल को प्लेइंग इलेवन में कैसे फिट करते हैं और संजू सैमसन को कैसे मैनेज करते हैं, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है. यह टूर्नामेंट सूर्या के लिए बल्लेबाज और कप्तान, दोनों रूपों में बड़ी चुनौती होगी.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा. स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल.
Preps in full swing 💪
— BCCI (@BCCI) September 7, 2025
The countdown to 𝙈𝙖𝙩𝙘𝙝 𝘿𝙖𝙮 begins ⏳#TeamIndia | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/3SC57XILxD
वोटिंग से पहले नाराज़ उपराष्ट्रपति उम्मीदवार रेड्डी, किसको फटकारा? आप क्या पूछ रहे भई!
नेपाल में ओली का इस्तीफा: अब क्या? क्या मिलेगा नया मोहम्मद यूनुस ?
आगरा में लक्ष्मी मंदिर की दीवार गिरी, 6 घायल, मची चीख-पुकार
एशिया कप 2025: क्या इन 4 दिग्गजों के बिना फीका पड़ेगा भारत-पाक महामुकाबला?
नेपाल में हाहाकार: प्रदर्शनकारियों ने संसद घेरी, राष्ट्रपति आवास पर कब्जा, पीएम ओली की दुबई भागने की तैयारी!
एसी या कार? अनोखे मॉडिफिकेशन ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!
नेपाल में भारी हिंसा, पीएम आवास में आग, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
ढाई करोड़ का इनाम, 18 करोड़ की घड़ी: हार्दिक का बिंदास अंदाज़!
नेपाल में जे़न ज़ी का उग्र प्रदर्शन: राष्ट्रपति आवास में आग, आज सर्वदलीय बैठक
बिलासपुर में सचिन पायलट का हल्ला बोल: साय सरकार पर नक्सलवाद को लेकर गंभीर आरोप!