बिहार के एक गांव से हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस बल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब पुलिस दल गांव में अवैध शराब का धंधा बंद करवाने पहुंचा, तो महिलाएं, बच्चे और युवक सभी एकजुट होकर लाठियों के साथ पुलिस पर टूट पड़े।
हालात इतने बिगड़े कि वर्दी पहनकर आए जवानों को अपनी जान बचाने के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी। अवैध शराब का कारोबार रोकने आई पुलिस को ग्रामीणों ने लट्ठ लेकर दौड़ाया! वीडियो में पुलिस बल गांव की गलियों में भागता नजर आ रहा है और ग्रामीण पीछे से लाठियां लेकर दौड़ रहे हैं।
एक जगह तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि कुछ जवानों ने दोनों हाथ जोड़कर ग्रामीणों से रहम की गुहार लगाई। वहीं, कुछ कमांडो और पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और हथियार छोड़कर भागते दिखाई दिए।
यह घटना कथित तौर पर बिहार के जमुई की बताई जा रही है। दावा है कि यहां गांव में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। सरकार की सख्ती के बावजूद शराब माफिया गांव-गांव सक्रिय हैं।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि यहां अवैध शराब बनाई जा रही है, तुरंत छापेमारी की गई। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस का ऐसा विरोध किया कि पूरा ऑपरेशन ही उल्टा पड़ गया।
ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर था कि औरतें भी हाथ में लाठी लेकर पुलिस को दौड़ाने लगीं। छोटे-छोटे बच्चे भी इस भीड़ का हिस्सा बने और जवानों पर पथराव करते नजर आए। वीडियो में एक पल ऐसा भी दिखा जब पूरी पुलिस फोर्स एक घर के आंगन में घिरी हुई थी और लोग चारों तरफ से हमला कर रहे थे।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी हैरान रह गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...आइए ना हमरा बिहार में। एक और यूजर ने लिखा...यही वजह है कि बिहार इतनी तरक्की कर रहा है, लोग पुलिस को भी खदेड़ दे रहे हैं। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों को किसी लोकल नेता का जरूर सपोर्ट होगा।
*In Jamui, Bihar, villagers drove away the police who had come to the village to stop illegal liquor.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 8, 2025
pic.twitter.com/WQC6ZDpSzx
नेपाल में हालात बेकाबू: संसद में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग, 12 की मौत, सोशल मीडिया बैन
एशिया कप 2025: यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI - दिग्गज होंगे बाहर!
दिल्ली में यमुना शांत, आगरा-मथुरा में जलस्तर खतरे के ऊपर, वीडियो आए सामने
ट्रंप का यू-टर्न, मोदी ने भी चीन के एंटी-वेस्ट गठबंधन से बनाई दूरी
सर्किट हाउस मारपीट: कांग्रेस का मंत्री केदार कश्यप के कार्यालय पर धावा, महिला पुलिसकर्मी घायल, बीजेपी ने लगाया तोड़फोड़ का इल्ज़ाम
एशिया कप 2025: ओमान की भारत-पाक को चेतावनी , उलटफेर के लिए तैयार टीम!
ओली की चीनी चाल : सोशल मीडिया बैन से भड़का नेपाली Gen-Z, काठमांडू में कोहराम!
म्यांमार के हथियारों का वीडियो मणिपुर बताकर वायरल, दावा निकला गलत
जम्मू कश्मीर: AAP विधायक मेहराज मलिक PSA के तहत गिरफ्तार, क्षेत्र में तनाव
एशिया कप से बाहर होने के बाद रिजवान का तूफान, अकेले दम पर जिताया मैच!