लू लगने की वजह से कंधे पर उठाया, तारिक अनवर ने दी सफाई
News Image

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर इन दिनों चर्चा में हैं. बिहार के कटिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया है.

वीडियो में गांव के लोग उन्हें अपने कंधे पर उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है.

अब कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने इस मामले पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि लू लगने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

मुझे थोड़ी लू लग गई थी क्योंकि बहुत गर्मी थी. दूसरी बात ये है कि वहां के लोगों का प्यार था. वे कह रहे थे कि आप कीचड़ में जाएंगे तो फंस जाएंगे, गिर जाएंगे. इसलिए उन्होंने कंधे पर उठा लिया, इसके अलावा और कोई बात नहीं है, अनवर ने कहा.

उन्होंने आगे कहा कि लू लगने के कारण वे असहज महसूस कर रहे थे. लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने खुद कहा कि उन्हें कीचड़ में नहीं चलना चाहिए और वे उन्हें वहां तक पहुंचा देंगे.

तारिक अनवर ने आगामी चुनाव में अपनी जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरे विपक्ष को कंधे पर उठाना चाहती है. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा में लोगों का समर्थन मिला है. युवा और महिलाएं आगे आए हैं. ऐसा लगता है कि बिहार की जनता इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को अपने कंधों पर उठा लेगी.

इस वायरल वीडियो पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तारिक अनवर को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए वीवीआईपी प्रोटोकॉल की जरूरत है.

पूनावाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस की अधिकार भावना है. बाढ़ से जूझ रहे इलाकों में भी ये वीवीआईपी प्रोटोकॉल चाहते हैं. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते समय भी तारिक अनवर लोगों के कंधों पर बैठकर निरीक्षण कर रहे हैं. कांग्रेस के सांसद वीवीआईपी मोड में हैं.

बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस घटना की आलोचना की गई. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस की गरीब विरोधी मानसिकता है. बिहार के कटिहार में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेसी सांसद तारिक अनवर ग्रामीणों के कंधे पर ही सवार हो गए. बीजेपी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस कब तक गरीब और ग्रामीण लोगों का इस तरह अपमान करेगी?

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बिहार वोटर लिस्ट: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आधार कार्ड अब 12वां मान्य दस्तावेज

Story 1

बिहार में कब इंजन बनेगी बीजेपी? मनोज तिवारी ने भोजपुरी गाने से दिया जवाब

Story 1

मीरजापुर पंचायत भवन बना नाचघर, प्रधान समेत शिक्षा मित्र नशे में धुत्त, वीड‍ियो वायरल

Story 1

अलास्का में युद्ध अभ्यास 2025 : भारत और अमेरिका के 900 सैनिक लाइव फायर ड्रिल में जुटे

Story 1

दिल्ली वालों! ट्रैफिक चालान माफ कराने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे

Story 1

19 मौतों के बाद नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध वापस लिया

Story 1

मैं बिल्कुल अकेला पड़ गया हूं : बंगाल में The Bengal Files रिलीज न होने पर विवेक अग्निहोत्री का फूटा गुस्सा

Story 1

किंग कोबरा बना संगीतकार! शिकार निगलने के बाद जबड़े हिलाने का वायरल वीडियो

Story 1

नेपाल में जेन-ज़ी के आगे झुकी सरकार? सोशल मीडिया बैन हटाया!

Story 1

4 सेकंड में 5 डंडे! नहाते वक्त वीडियो बनाने पर विरोध, ससुर-देवर ने BJP सांसद की बहन को पीटा