बिहार के राजगीर में खेले गए हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में दक्षिण कोरिया से हिसाब बराबर कर लिया है।
भारत और दक्षिण कोरिया के बीच यह चौथी बार फाइनल मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम ने घरेलू दर्शकों के सामने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
भारतीय टीम की जीत के हीरो दिलप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने दो महत्वपूर्ण गोल दागे। दिलप्रीत ने 27वें और 45वें मिनट में गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मैच के शुरुआती मिनट में सुखजीत ने भी भारत के लिए एक गोल किया था।
दिलप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर उनके माता-पिता ने अमृतसर स्थित अपने घर में मिठाई बांटकर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर उनके घर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके माता-पिता खुशी से सराबोर नजर आ रहे हैं।
खिताबी जीत पर भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खुशी जताई, लेकिन साथ ही पंजाब में आई बाढ़ को लेकर दुख भी व्यक्त किया।
हरमनप्रीत ने कहा कि टीम लंबे समय से इस जीत के लिए अभ्यास कर रही थी और आखिरकार उन्हें यह सफलता मिली। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप है और वे आज की जीत से बेहद खुश हैं। हरमनप्रीत ने टीम के डिफेंस और फॉरवर्ड खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि डिफेंस ने बेहतरीन काम किया और फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने मौके का फायदा उठाकर गोल किए।
पंजाब में आई बाढ़ पर दुख जताते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि वे (बाढ़ से प्रभावित लोग) हमारे अपने लोग हैं और वे उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे वापस जाकर उनके साथ खड़े रहेंगे।
भारत ने एशिया कप में चौथी बार खिताब अपने नाम किया है। भारत और कोरिया के बीच अब हेड टू हेड 2-2 हो गया है। हालांकि, ओवरऑल टाइटल में कोरिया 5 ट्रॉफी के साथ अभी भी नंबर एक पर है, जबकि पाकिस्तान ने 3 टाइटल जीते हैं।
*#WATCH | Amritsar, Punjab: Family of Indian field hockey player Dilpreet Singh celebrate in Amritsar as India defeated defending champion South Korea 4-1 in the final of Hockey Asia Cup 2025 to lift the trophy after 8 years pic.twitter.com/EkIDIW0XOG
— ANI (@ANI) September 7, 2025
नवाज़ की हैट्रिक से अफगानिस्तान धराशायी, पाकिस्तान ने जीता ट्राई-नेशन कप
मीरजापुर पंचायत भवन बना नाचघर, प्रधान समेत शिक्षा मित्र नशे में धुत्त, वीडियो वायरल
रांची में गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 युवतियों सहित 11 गिरफ्तार
स्कूटी वाली लड़कियों से हाथी भी खाते हैं खौफ! वायरल वीडियो में दिखा नज़ारा
उत्तराखंड बाढ़: राजस्थान सरकार ने दी 5 करोड़ की सहायता
थरूर की चेतावनी: ट्रंप की मीठी बातों में ना भूलें 50% टैरिफ!
NDA के राधाकृष्णन को इंडिया गठबंधन से मिलेगी कड़ी टक्कर!
हॉकी विश्व कप से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, सीनियर खिलाड़ी बाहर!
सनरूफ का रोमांच बना खौफनाक हादसा, बच्चे का वायरल वीडियो दहला देगा
कंधे पर सवार सांसद: बाढ़ निरीक्षण के दौरान तारिक अनवर का वायरल वीडियो, मचा बवाल