नवाज़ की हैट्रिक से अफगानिस्तान धराशायी, पाकिस्तान ने जीता ट्राई-नेशन कप
News Image

एशिया कप 2025 से पहले, पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई-नेशन सीरीज के फाइनल में बाएं हाथ के स्पिनर नवाज ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया.

नवाज ने अपनी शुरुआती 7 गेंदों में ही ये हैट्रिक लेकर अफगानिस्तानी बल्लेबाजी को घुटनों पर ला दिया. इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने 75 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मेजबान UAE, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप की तैयारियों के लिए टी20 सीरीज खेली जा रही थी. फाइनल शारजाह में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया.

टूर्नामेंट में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे नवाज ने फाइनल में भी यही सिलसिला जारी रखा. छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए नवाज ने शुरुआती 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन दिया और फिर आखिरी 2 गेंदों पर लगातार 2 विकेट झटक लिए. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर दरविश रसूली को आउट किया और फिर अगली गेंद पर अज्मतुल्लाह ओमरजाई को पवेलियन लौटा दिया.

आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हैरिस ने इब्राहिम जादरान को स्टंप आउट किया और नवाज ने अपनी हैट्रिक पूरी कर इतिहास रच दिया. नवाज टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए. इससे पहले फहीम अशरफ (2017) और मोहम्मद हसनैन (2019) ने पाकिस्तान के लिए हैट्रिक ली थी. संयोग से इन दोनों ने ही श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

नवाज हैट्रिक से ही संतुष्ट नहीं हुए और अगली 3 गेंदों के अंदर अपना चौथा विकेट भी ले लिया. इस तरह शुरुआती 2 ओवर में नवाज ने सिर्फ 1 रन देते हुए 4 विकेट झटक लिए थे. पाकिस्तानी स्पिनर ने अपने स्पैल का अंत भी विकेट के साथ किया. मैच के अपने आखिरी ओवर में नवाज ने अफगानिस्तानी कप्तान राशिद खान को आउट कर मैच में 5 विकेट पूरे किए. अपने 4 ओवर में नवाज ने 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. यह पहला मौका था जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए.

पाकिस्तान ने फाइनल में अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और 72 रन तक ही टीम के 5 विकेट गिर गए थे. ऐसे वक्त में नवाज (25) ने ही बैटिंग में भी कमाल दिखाया और पारी को संभाला. पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने पहले तो कप्तान सलमान आगा के साथ 40 रन की साझेदारी की और फिर टीम को मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद नवाज ने 5 विकेट लेकर अफगानिस्तानी टीम को तहस-नहस कर दिया.

अफगानिस्तान अपने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन पर ढेर हो गई. नवाज के अलावा अबरार अहमद और सूफियान मुकीम ने भी 2-2 विकेट लिए.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बेंगलुरु में चलती कार की सनरूफ से बच्चा टकराया बैरियर से, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

दिखा ब्लड मून का अद्भुत नज़ारा: 122 साल बाद पितृपक्ष में चंद्र ग्रहण का महासंयोग

Story 1

थाने से बाहर रंगबाजी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने दोबारा भेजा जेल!

Story 1

एशिया कप 2025 में जगह न मिलने पर श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला बयान

Story 1

पटना में दौड़ी मेट्रो: सड़क पर खड़े लोग मोबाइल से बनाने लगे वीडियो!

Story 1

यूक्रेन की शरणार्थी इरीना जारतुस्की की अमेरिका में हत्या, न्याय प्रणाली पर उठे सवाल

Story 1

हवाई पर मंडराता खतरा: क्या हरिकेन KIKO मचाएगा तबाही?

Story 1

दिल्ली का पंजाब के साथ कंधा से कंधा: बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 करोड़ की सहायता

Story 1

कैंसर को खत्म करने वाली वैक्सीन तैयार, क्लिनिकल ट्रायल में दिखाया असर

Story 1

मार्नस लाबुशेन का तूफानी प्रदर्शन, फाइनल में हैट्रिक लेकर मचाई धूम!