दिल्ली की राजनीति में एक तस्वीर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की रविवार (7 सितंबर) को शालीमार बाग विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उनके पति की मौजूदगी पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की थीं। इन तस्वीरों में उनके पति मनीष गुप्ता भी पीडब्ल्यूडी और डीयूएसआईबी अधिकारियों के साथ बैठक लेते नजर आ रहे हैं। अधिकारी उन्हें जानकारी दे रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद AAP ने प्रतिक्रिया दी है। AAP का कहना है कि क्या रेखा गुप्ता स्वयं सक्षम नहीं हैं कि उनके पति को जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है?
दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले सुना करते थे कि महिला सरपंच गांव में चुनकर आती थीं तो उनके पति पंचायत चलाते थे, उसी तरह दिल्ली में भी सीएम के पति मीटिंग ले रहे हैं। क्या दिल्ली में फुलेरा की पंचायत की सरकार चल रही है?
आतिशी ने आगे कहा कि तस्वीरों में MCD, DJB, PWD और DUSIB के अधिकारियों की बैठक लेने वाले व्यक्ति मनीष गुप्ता जी हैं, जो दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति हैं। उन्होंने कहा कि पहले गांवों में महिला सरपंचों को प्रशिक्षण दिया जाता था ताकि वे अपनी जिम्मेदारियां संभाल सकें।
आतिशी के आरोपों के बाद बीजेपी ने भी जवाब देने में देरी नहीं की। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता की तस्वीरें साझा करते हुए पूछा कि जब आप संयोजक जेल में थे तो सुनीता किस अधिकार से सीएम ऑफिस गईं, किस अधिकार से अधिकारियों से बात की और किस अधिकार से प्रचार किया।
दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को जनता ने सबक सिखा दिया है, लेकिन फिर भी पार्टी हर दिन झूठे दावों के साथ गुमराह करने का काम करती है।
दिल्ली में चल रही है फुलेरा की पंचायत की सरकार⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी एक Meeting करती हैं, इस मीटिंग में तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल होते हैं। लेकिन CM साहिबा के बगल में कुर्सी लगाकर उनके पति मनीष गुप्ता बैठे हैं। pic.twitter.com/RopnpWaTTN
मुख्यमंत्री की मीटिंग में पति की मौजूदगी पर विवाद, AAP ने उठाए सवाल
मार्नस लाबुशेन का तूफानी प्रदर्शन, फाइनल में हैट्रिक लेकर मचाई धूम!
बिहार: इन जिलों में तीन दिन बाद भारी बारिश, अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट!
लाबुशेन की हैट्रिक से रेडलैंड्स बना चैंपियन!
तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप: भारतीय तीरंदाजों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता स्वर्ण पदक
हॉकी एशिया कप में भारत की जीत पर पीएम मोदी गदगद, बोले- यह जीत और भी खास है...
लाबुशेन का हैट्रिक धमाका! फाइनल में पलटा मैच, रेडलैंड्स बना चैंपियन
नवाज की फिरकी में फंसा अफगानिस्तान, पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला जीती
क्या इतनी जल्दी माफी मुमकिन है? ट्रंप के यू-टर्न पर थरूर का तीखा हमला
PM मोदी का सांसदों को गुरुमंत्र: टिफिन मीटिंग से योजनाओं की निगरानी तक, हर क्षेत्र में सक्रियता!