लंबे समय से टीम इंडिया में नजरअंदाज किए जा रहे श्रेयस अय्यर को आखिरकार बड़ा मौका मिला है. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली दो चार-दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की है.
श्रेयस अय्यर को इस टीम की कमान सौंपी गई है. ध्रुव जुरेल इस टीम के उपकप्तान बने हैं. आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अय्यर भारतीय सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाए थे. उन्हें एशिया कप की टीम से भी बाहर रखा गया था.
अब इंडिया ए सीरीज में कप्तानी मिलना उनके करियर के लिए अहम माना जा रहा है. यह सीरीज अय्यर के टेस्ट करियर की संभावनाओं को भी मजबूती दे सकती है. श्रेयस अय्यर के लिए यह सीरीज वापसी का सुनहरा मौका है. कप्तानी मिलने से उनके टेस्ट करियर को नई दिशा मिल सकती है.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन, बी साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी भी चयनकर्ताओं की निगाह रहे और उन्हें इस टीम में मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों को सीनियर टीम तक पहुंचाने का रास्ता खोल सकता है. दलीप ट्रॉफी में शतक लगाकर शानदार खेल दिखाने वाले नारायण जगदीशन को भी मौका दिया गया है. हालांकि रजत पाटीदार, सरफराज खान और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को इसमें मौका नहीं मिला.
टीम की गेंदबाजी इकाई में खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और यश ठाकुर को शामिल किया गया है. स्पिन विभाग को मजबूती देने के लिए मानव सुथार और तनुष कोटियान को जगह दी गई है. दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वाले आयुष बडोनी को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है.
केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को इंडिया ए टीम में दूसरे चार दिवसीय मैच (23 सितंबर से) जोड़ा जाएगा. वे पहले मैच (16-19 सितंबर) के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे. पहला मैच खत्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट दो खिलाड़ियों को बाहर करेगा और उनकी जगह राहुल व सिराज को शामिल किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का स्क्वॉड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान व विकेटकीपर), एन जगदीशन (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया ए टीम अगले हफ्ते भारत पहुंचेगी, जहां उसका कार्यक्रम दो चार-दिवसीय रेड-बॉल मुकाबलों और तीन वनडे मैचों का होगा. दोनों अनौपचारिक टेस्ट मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि तीनों वनडे मुकाबलों की मेजबानी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगी.
ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे वाली सीरीज का शेड्यूल:
वनडे मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे:
*🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/PJI6lWxeEQ pic.twitter.com/2gqZogQKnN
तेजस्वी यादव: उपद्रवी, ईर्ष्यालु, अभिमानी, स्वार्थी, पाखंडी? JDU नेता ने खोला नाम का राज!
एशिया कप 2025: दुबई पहुंची टीम इंडिया, ICC एकेडमी में शुरू किया अभ्यास
भारत-चीन हॉकी महामुकाबला: फाइनल का टिकट दांव पर!
जबलपुर में MP हाई कोर्ट लिखी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान: दरगाह में अशोक स्तंभ हटाने पर बवाल
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित!
बाढ़ से हाहाकार के बाद श्रेयस अय्यर का भावुक अपील, पंजाब के कप्तान का टूटा दिल
गुस्ताखी की जाएगी तो गुस्सा आएगा ही : हजरतबल में अशोक चिह्न तोड़ने पर महबूबा का बयान, उमर ने भी उठाए सवाल
हैदराबाद पुलिस बल में शामिल हुए 12 नए कुत्ते!
MP के किसानों के लिए खुशखबरी: CM ने जारी किए 20 करोड़ से अधिक की बाढ़ राहत राशि