अखिलेश यादव के एक बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद ही बीजेपी को अपने राजनीतिक समीकरणों को तोड़ने का हथियार दे दिया है।
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने पूर्व आईएएस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी और ओएसडी अभिषेक कौशिक को टोटी चोरी की बात फ़ैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया।
अखिलेश ने बलिया की बीजेपी विधायक केतकी सिंह के टोटी चोर वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके ऊपर टोटी चोर होने का आरोप लगाया गया था और उनका घर गंगाजल से धुलवाया गया था। उन्होंने कहा कि वो इसे कभी नहीं भूलेंगे और इसके लिए अवनीश अवस्थी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन कराने का भी आरोप लगाया।
अखिलेश यादव के इस बयान से उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया के बयान को ब्राह्मण समाज पर हमला माना जा रहा है। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक सुनील भराला ने कहा कि अखिलेश ने सिर्फ अवनीश अवस्थी का नहीं, बल्कि करोड़ों ब्राह्मणों का अपमान किया है।
अखिलेश के अवनीश अवस्थी को लेकर दिए गए बयान को ब्राह्मण समाज से जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि ब्राह्मण समाज एकजुट होकर सपा के खिलाफ लामबंद हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो अखिलेश यादव के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन को झटका लग सकता है।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश यादव ने अवनीश अवस्थी को निशाना बनाकर बीजेपी के हाथ में PDA को तोड़ने का हथियार दे दिया है। उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की आबादी 10-12% के आसपास है और उन्हें भाजपा का वोटर माना जाता है। लेकिन, जो कुछ हिस्सा बंटा हुआ था, वह अब एकजुट हो सकता है।
अखिलेश यादव खुद PDA में A का मतलब अल्पसंख्यक के साथ-साथ अगड़ा बता चुके हैं। उन्होंने माता प्रसाद पांडेय को यूपी में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने की कोशिश भी की है। लेकिन अवनीश अवस्थी पर दिए गए बयान को ब्राह्मण समाज से जोड़े जाने के बाद, ऐसा लगता है कि इन प्रयासों पर पानी फिर सकता है।
*पूर्व आईएएस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी क्या यूपी के नए पॉलिटिकल एजेंडा बन गए हैं.. कल अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें लेकर जो भी कहा उसे सीधे-सीधे ब्राह्मण समाज पर हमले से जोड़ दिया गया है..
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) September 6, 2025
क्या लगता है आपको!! इससे ब्राह्मणों का कुछ भला होगा… pic.twitter.com/EKhOoZNjQ7
पलक झपकते ही खाक! 15 मिनट में ही डूबा करोड़ों का याट
तेंदुए को जंगली सूअर ने सिखाया सबक, शिकारी हुआ भीगी बिल्ली!
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर 10 सितंबर को होगा रिलीज, कानपुर और मेरठ में होगा भव्य इवेंट
एशिया कप 2025: दुबई पहुंची टीम इंडिया, ICC एकेडमी में शुरू किया अभ्यास
गणपति पूजा में फैंस के नारे लगाने पर रोहित शर्मा ने जोड़े हाथ, वायरल हुआ वीडियो
आकाश आनंद के ससुर का सरेंडर! क्या पिघल जाएंगी मायावती?
GST 2.0: आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर? वेबसाइट पर जानिए बचत का गणित!
बिग बॉस 19: फरहाना के बर्ताव पर सलमान का फूटा गुस्सा, कौन होगा बेघर?
ड्रेन टूटने से बहादुरगढ़ में हाहाकार, कई कॉलोनियां जलमग्न, सेना ने संभाला मोर्चा
इजरायल का गाजा पर भीषण हमला: हज़ारों रिजर्व सैनिक तैनात, आने वाले दिनों में ‘सटीक हमले’ की तैयारी