सैमसंग गैलेक्सी S26 का पहला लुक लीक! iPhone 17 की झलक देख फैंस बोले- सैमसंग ने खेल दिया बड़ा गेम
News Image

सैमसंग की गैलेक्सी S सीरीज़ हमेशा से एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स की प्रीमियम कैटेगरी में गिनी जाती रही है। हाल ही में कंपनी ने Galaxy S25 FE लॉन्च किया था, लेकिन अब इंटरनेट पर अगले साल आने वाली S26 सीरीज़ की पहली झलक देखने को मिल चुकी है।

प्रसिद्ध टिप्स्टर सॉनी डिकसन ने सोशल मीडिया पर डमी यूनिट्स की एक तस्वीर साझा की है। इसमें तीन मॉडल नज़र आ रहे हैं: S26 Pro, S26 Edge और S26 Ultra। दिलचस्प बात यह है कि इस बार सैमसंग बेस वर्ज़न का नाम बदलकर Pro रखने की योजना बना रहा है, जबकि Edge मॉडल प्लस वेरिएंट की जगह ले सकता है।

लीक हुई तस्वीरें इन फोनों के बैक डिज़ाइन को दर्शाती हैं। S26 Pro और S26 Ultra में कैमरा मॉड्यूल में मामूली बदलाव किए गए हैं। वहीं, S26 Edge पूरी तरह से नया लुक लेकर आ सकता है। इसके रियर पैनल पर चौड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो फोन की पूरी चौड़ाई को कवर करता है।

यही डिज़ाइन काफी हद तक iPhone 17 Pro सीरीज़ से मिलता-जुलता लग रहा है। हालांकि iPhone 17 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जबकि S26 Edge में सिर्फ डुअल कैमरा दिया जा सकता है। इस तरह का मॉड्यूल फोन को टेबल पर रखने पर डगमगाने से भी बचा सकता है।

S26 Pro में इस बार सभी तीन कैमरे एक ही मॉड्यूल में होंगे जबकि पहले ये अलग-अलग प्लेसमेंट में रहते थे। S26 Ultra का डिज़ाइन भी थोड़ा राउंडेड दिखाई दे रहा है। इसमें तीन कैमरे नए मॉड्यूल में होंगे, लेकिन लेज़र ऑटोफोकस और 10MP टेलीफोटो लेंस पहले जैसे ही रह सकते हैं।

लीक कवर से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि सैमसंग इस बार Qi2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड लेकर आ सकता है। यह वही टेक्नोलॉजी है जो एप्पल की MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कवर में दिए गए गोल कटआउट इस बात की ओर इशारा करते हैं कि फोन के बैक पैनल में मैग्नेट हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो MagSafe एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल S26 सीरीज़ के सभी मॉडल्स में संभव हो जाएगा।

सैमसंग हर साल फरवरी में अपनी गैलेक्सी S सीरीज़ पेश करता आया है। ऐसे में उम्मीद है कि Galaxy S26 सीरीज़ का लॉन्च भी फरवरी 2026 में देखने को मिलेगा। लीक डिज़ाइन साफ इशारा करता है कि इस बार सैमसंग ने कुछ हद तक iPhone 17 से प्रेरणा ली है, लेकिन साथ ही अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स और डिज़ाइन अपडेट भी जोड़ रहा है।

9 सितंबर को लॉन्च होने वाला iPhone 17 सीरीज कंपनी का लेटेस्ट फोन होने वाला है, जिसमें 4 मॉडल शामिल होंगे। ऐसे में ये माना जा सकता है कि Samsung Galaxy S26 आईफोन 17 को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा। इसके अलावा आईफोन 17 में नया डिजाइन और बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएंगे। जानकारी के अनुसार, ये सीरीज ब्लैक, व्हाइट, स्टील ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू जैसे रंगों के साथ बाजार में एंट्री मार सकती है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अजित पवार से बहस करने वाली IPS पर सवाल उठाने वाले अमोल मिटकरी ने मांगी माफी

Story 1

जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर 10 सितंबर को होगा रिलीज, कानपुर और मेरठ में होगा भव्य इवेंट

Story 1

डोनाल्ड ट्रंप का यू-टर्न: मोदी को बताया खास दोस्त, फिर भी नापसंद है उनका ये काम

Story 1

नथिंग ईयर 3 जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर!

Story 1

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में भर्ती, तबीयत बिगड़ी

Story 1

रश्मिका मंदाना की गुप्त सगाई? एयरपोर्ट पर हीरे की अंगूठी दिखाने से अटकलें तेज

Story 1

क्या 10 दिन बाद रिटायर होंगे पीएम मोदी? राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात ने मचाई खलबली!

Story 1

एशिया कप: संजू सैमसन को टीम में लिया, तो बाहर नहीं बैठा सकते - गावस्कर की चेतावनी

Story 1

टाउन हॉल मीटिंग में शख्स का ब्रेक डांस, माइकल जैक्सन स्टाइल में मून वॉक!

Story 1

जेकेसेट/लासेट परीक्षा तय तारीख पर ही होगी, अफवाहों पर ध्यान न दें