देशभर में बप्पा को विदाई, भक्तिमय माहौल में गणेशोत्सव का समापन
News Image

शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूरे देश में गणेशोत्सव का समापन हुआ. दस दिनों तक चले इस महापर्व के बाद भक्तजन अपने प्यारे बप्पा गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं.

दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और हैदराबाद तक जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. ढोल-नगाड़ों की गूंज, गुलाल के रंग और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है. खासकर मुंबई के लालबागचा राजा के विसर्जन में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए.

महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की भव्यता का नजारा अलग ही होता है. मुंबई, पुणे और नागपुर की सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. ढोल-ताशों की थाप और नाच-गाने के बीच लोग बप्पा को विदा कर रहे हैं. इसी तरह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हैदराबाद में भी गणेश विसर्जन की धूम देखने को मिल रही है. हर जगह भक्त अपने आराध्य को हर्ष और भावुकता के साथ विदा कर रहे हैं.

मुंबई का सबसे प्रसिद्ध पंडाल लालबागचा राजा इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. लाखों लोग बप्पा के दर्शन और विसर्जन यात्रा में शामिल होने पहुंचे. भक्तों ने प्रार्थना की कि बप्पा अगले साल फिर जल्दी आएं और सबका जीवन मंगलमय करें.

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से शुरू हुआ गणेशोत्सव दस दिनों तक धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान घरों और पंडालों में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस पर्व की खुशी में शामिल रहे.

विसर्जन का क्षण भक्तों के लिए भावुक होता है. जहां बप्पा को विदा करने का दुख है, वहीं उनके अगले साल आने की आशा भी है. ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच जब प्रतिमा जल में विसर्जित की जाती है, तो हर जुबां पर यही गूंजता है- गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ.

गणेश प्रतिमा मिट्टी से बनती है और विसर्जन के समय उसी मिट्टी में मिल जाती है. यह जीवन के सत्य की याद दिलाता है कि हर जीव प्रकृति से उत्पन्न होकर अंत में उसी में विलीन हो जाता है. साथ ही, विसर्जन यह संदेश देता है कि बप्पा हमारे दुख, विघ्न और नकारात्मकता को अपने साथ ले जाते हैं और हमें नई ऊर्जा व सकारात्मकता प्रदान करते हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर 10 सितंबर को होगा रिलीज, कानपुर और मेरठ में होगा भव्य इवेंट

Story 1

एशिया कप 2025 से पहले टी20 में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन, किसने जड़ा शतक?

Story 1

दिल्ली के 6 शिक्षक राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

Story 1

क्या भाजपा ध्वस्त करेगी सपा का गढ़? अमित शाह के फोन से मची सियासी खलबली!

Story 1

बीसीसीआई का ऐलान: श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया से टक्कर, जानें मैचों की तारीखें

Story 1

बिग बॉस 19: घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से बदलेगा खेल, किसका होगा पत्ता साफ?

Story 1

फूलों की सजावट, RSS का झंडा और ऑपरेशन सिंदूर : केरल में बवाल, FIR दर्ज

Story 1

सुपरपावर की लाचारी: 32 साल बाद अमेरिका ने रूस से मांगी मदद!

Story 1

BCCI को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष! देवजीत सैकिया ने खोला राज

Story 1

महिला विश्व कप से पहले पाकिस्तान का नया ड्रामा: कप्तान भारत नहीं आएंगी!