अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा विभाग, पेंटागन का नाम बदलकर युद्ध विभाग कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस फैसले से जुड़े कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके तुरंत बाद यह लागू हो गया। अब पेंटागन को आधिकारिक तौर पर युद्ध विभाग के नाम से जाना जाएगा।
ट्रंप ने ऑर्डर पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि अमेरिका ने पहले और दूसरे विश्व युद्ध जीते हैं और अब अमेरिका फिर से इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए यह नाम पूरी तरह उचित है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि पहले इस विभाग का नाम युद्ध विभाग ही था, लेकिन 1949 में इसका नाम बदलकर रक्षा विभाग कर दिया गया था। विभाग का मुख्यालय पेंटागन में ही रहेगा, और इसका नेतृत्व रक्षा सचिव करेंगे।
ट्रंप ने कहा कि रक्षा विभाग का नाम बदलने का उद्देश्य अमेरिका के दुश्मनों और सहयोगियों को जीत और ताकत का संदेश देना है। यह एक तरह से विभाग की पुनर्स्थापना है। इस विभाग को पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने गठित किया था।
1949 में राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने 1947 में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम पर हस्ताक्षर करके नौसेना विभाग, वायु सेना विभाग और सेना विभाग को मिलाकर युद्ध विभाग बनाया, जिसका नाम अगस्त 1949 में बदलकर रक्षा विभाग कर दिया गया था।
अमेरिका का युद्ध विभाग अब देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा और देश की सभी सैन्य गतिविधियों का प्रबंधन करेगा। विभाग का मुख्य कार्य अमेरिका की रक्षा नीतियों को लागू करना और देश को बाहरी खतरों से बचाना है।
यह विभाग अमेरिका की सेना, नौसेना, वायु सेना, मरीन कॉर्प्स और अंतरिक्ष सेना को मैनेज और एग्जीक्यूट करेगा। युद्ध, शांति स्थापना और आपदा प्रबंधन के लिए रणनीति बनाकर उसे लागू करेगा।
युद्ध विभाग सैन्य उपकरणों, हथियारों और डिफेंस टेक्नोलॉजी को लेकर रिसर्च करेगा, उनका निर्माण करेगा और उनकी खरीद-फरोख्त करेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित खुफिया जानकारी जुटाकर उसका विश्लेषण भी करेगा।
इसके अलावा, यह विभाग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सैन्य गठबंधन और सहयोग को बढ़ावा देगा। सैन्य बलों के लिए बजट और संसाधनों का प्रबंधन करेगा और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा।
#WATCH | President Donald J. Trump signs an Executive Order officially restoring the name Department of War to the Department of Defense.
— ANI (@ANI) September 5, 2025
(Source: The White House/ YouTube) pic.twitter.com/yl732N5UUI
जैसा करोगे वैसा भरोगे: भैंसे ने हुड़दंग मचा रहे युवकों को सिखाया सबक!
बल्ले और टोपी की कीमत करोड़ों में: क्रिकेटरों की 8 सबसे महंगी यादगार नीलामियां
बैंक में काम से प्रधानमंत्री तक: इशिबा शिगेरू का अप्रत्याशित सफर
भारत को नज़रअंदाज़ करना अमेरिका को पड़ा महंगा, नरम हुए ट्रंप!
एमिटी यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी: 90 सेकंड में 26 थप्पड़, छात्र की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
10वीं पास बेरोजगारों को ₹3500 भत्ता? वायरल वीडियो का सच जानिए!
गयाजी में पितृपक्ष मेला शुरू, पिंडदान से पितरों को मोक्ष दिलाने उमड़े श्रद्धालु
चलती ट्रेन से अगवा कोच अटेंडेंट बरामद, पांच किडनैपर गिरफ्तार
ट्रंप का रोडमैप: भारत के खिलाफ ट्रैप ? दोस्ती या दुश्मनी, अमेरिकी राष्ट्रपति के मन में क्या है?
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े शख्स पर गिरा विशालकाय पेड़, मौके पर हुई दर्दनाक मौत!