गाजियाबाद की साहिबाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी फिर से विवादों में है। मंडी के सचिव सुनील कुमार शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो 24 दिसंबर, 2024 का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ एक सन्देश भी प्रसारित हो रहा है जिसमें मंडी में पहले हुए भ्रष्टाचार और फायरिंग की घटनाओं का जिक्र है। इस सन्देश में यह भी कहा गया है कि इन घटनाओं के बाद कई लोगों पर आरोप लगे थे और कुछ को जेल भी जाना पड़ा था।
वीडियो में, मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा दो व्यक्तियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत में एक तीसरा व्यक्ति भी शामिल है, जो कथित तौर पर दुकान का लाइसेंस रद्द होने से बचाने के लिए 85 हजार रुपये की मांग कर रहा है। एक व्यक्ति सचिव से कहता है कि उसने सुना है कि कोई जगदीश पाल नाम का व्यक्ति रिश्वत के तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है।
जवाब में सचिव कहते हैं कि अगर वह व्यक्ति 85 हजार रुपये मांग रहा है, तो उसे एक लाख रुपये दे दो और उससे काम कराने के लिए कहो। इस दौरान आठ लाइसेंस निलंबित करने की बात भी सामने आती है, जिसमें सचिव कहते हैं कि पहला काम शायद उसी व्यक्ति का हुआ होगा।
वीडियो में एक व्यक्ति सचिव को 500-500 रुपये के नोटों की एक गड्डी देते हुए कहता है कि यह 50 हजार रुपये हैं। सचिव पहले तो मना करते हैं, लेकिन बाद में उस गड्डी को अखबार के नीचे रखवा देते हैं जिसे बाद में अकाउंटेंट उठाकर ले जाता है। सचिव अकाउंटेंट से रकम अपने पास रखने और शाम को ले जाने के लिए कहते हैं।
इसके बाद, सचिव उस व्यक्ति से कहते हैं कि वह उस तीसरे व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपये दे और उसे काम कराने के लिए कहे।
इस पूरे मामले पर मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
वीडियो में, सचिव को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि मंडी में हिंदू-मुस्लिम का खेल चल रहा है और कुछ लोग मुस्लिमों को हटाकर दुकानें हथियाना चाहते हैं। वह कहते हैं कि वह किसी तरह से संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दलाल सक्रिय हो गए हैं और 10 से 15 साल पुरानी दुकानों को देने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर बी-1 और बी-17 वाली दुकानों को।
*Video: गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी के सचिव का वीडियो आया सामने। लाइसेंस बहाली के नाम पर चल रहा रिश्वतखोरी का खेल!#Ghaziabad #CORRUPTION #CorruptionExposed #MandiScam pic.twitter.com/Bc8ZxVmm8Q
— Kushagra Mishra (@m_kushagra) September 5, 2025
पेरियार की विचारधारा अब ऑक्सफोर्ड में! स्टालिन ने किया प्रतिमा का अनावरण
देश में पहली टेस्ला कार: महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले ग्राहक!
लालू यादव की निराशा भरी बातें पर नित्यानंद राय का पलटवार, बोले - सूपड़ा साफ़!
द बंगाल फाइल्स : मुंबई में पहला शो रद्द, दर्शक भड़के!
आईपीएस अधिकारी को डांटने पर अजित पवार विवादों में, बीजेपी ने दी सफाई
वर्ल्ड कप 2027: क्या इंग्लैंड को मिलेगा सीधा टिकट? दक्षिण अफ्रीका ने दिया बड़ा झटका!
बिहार बंद: गर्भवती महिला की गाड़ी रोकी, राजनीति गरमाई!
अमेरिका एपस्टीन फाइलों के सच के लिए तैयार नहीं था: पीड़िता का सनसनीखेज खुलासा
बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार ट्वीट पर तेजस्वी का पलटवार, कांग्रेस से झाड़ा पल्ला
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने रेखा गुप्ता से की मुलाकात, संतों के विवादों पर जताई चिंता