उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद पत्नी, पति के शव के सामने फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
यह घटना सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, 4 सितंबर को किंदीपुर बाजार में 38 वर्षीय महेश का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक महेश की पत्नी पूजा का कॉल डेटा रिकॉर्ड खंगाला। रिकॉर्ड में पाया गया कि पूजा की जयप्रकाश नामक एक व्यक्ति से कई बार बातचीत हुई थी। पुलिस ने जयप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि 3 सितंबर को उसने महेश को पहले शराब पिलाई। जब महेश नशे में हो गया, तब उसने पूजा को बुलाया और दोनों ने मिलकर महेश की हत्या कर दी।
मृतक महेश की भाभी उर्मिला ने बताया कि उनका देवर 3 सितंबर को काम पर गया था। पूजा के अनुसार, काम से लौटने के बाद महेश मछली लेने बाजार गए थे, लेकिन देर रात तक नहीं लौटे। सुबह उनका शव मिला।
पुलिस ने पूजा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि पूजा का गांव के ही जयप्रकाश के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मृतक महेश कुमार लुधियाना में मजदूरी करते थे और अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह इस साल की शुरुआत में ही घर लौटे थे।
*#SP_STR @ipskunwaranupam के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चांदा पुलिस तथा स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा हत्या की घटना का अनावरण कर 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू ,मोबाइल व टार्च बरामद की गयी । pic.twitter.com/ek01UYRnN1
— SULTANPUR POLICE (@sultanpurpolice) September 5, 2025
दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी
शिक्षक दिवस पर योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा: शिक्षकों को मिलेगा कैशलैस इलाज
ए.आर. मुरुगदास की दिल मद्रासी पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया, कुछ ने कहा असहनीय !
बिहार पर केरल कांग्रेस की टिप्पणी से बवाल, भाजपा ने पूछा - क्या बिहारियों की तुलना बीड़ी से?
यमुना उफान पर: दिल्ली के कई इलाके अब भी डूबे, खतरा बरकरार!
मुंबई गणेशोत्सव 2025: विसर्जन की अभूतपूर्व व्यवस्था, हजारों CCTV और पुलिसकर्मी रखेंगे नज़र
इंग्लैंड में मौका गंवाया, दलीप ट्रॉफी में जड़ा तूफानी शतक!
भोजन, कपड़े, और मकान की तरह शिक्षा भी ज़रूरी: राष्ट्रपति
महिला IPS से विवाद पर अजित पवार की सफाई: कानून का शासन सबसे ऊपर
टीम इंडिया में वापसी की राह मुश्किल, दोहरे शतकवीर का अब विदेशी पिच पर धमाका!