क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना और उसे बरकरार रखना, दोनों ही कठिन चुनौती हैं। खराब प्रदर्शन कुछ मैचों में होने पर करियर पटरी से उतर सकता है। ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ हुआ है, जिनमें मयंक अग्रवाल भी शामिल हैं।
मयंक अग्रवाल ने 2022 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। पिछले तीन सालों से वो टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नज़रअंदाज किया।
लगातार अनदेखी होने के बाद भी मयंक अग्रवाल हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने अब इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। वह काउंटी में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में फिर से अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में रनों की बौछार की थी। उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 4 शतक और 2 दोहरे शतक लगाए हैं। दुर्भाग्यवश, चोट और खराब फॉर्म के कारण वे तीन साल से टीम से बाहर हैं।
अब मयंक अग्रवाल ने यॉर्कशर टीम के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। उन्हें उम्मीद है कि वहां अच्छा प्रदर्शन करके वे टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं।
मयंक अग्रवाल 8 सितंबर को समरसेट के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यॉर्कशर टीम से जुड़ेंगे। वह तीन मैच खेलकर भारत लौटेंगे और 2025-26 रणजी ट्रॉफी में भाग लेंगे।
यह पहली बार है जब मयंक अग्रवाल काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। उनसे पहले भी साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और चेतेश्वर पुजारा जैसे कई खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध बेंगलुरु में खेला था। यह उनका 21वां टेस्ट मैच था।
इंग्लैंड दौरे पर 2021-22 में उन्हें टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करनी थी, लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण वो नहीं खेल पाए थे। तब से वे केवल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ही खेल रहे हैं। 34 वर्ष के मयंक अग्रवाल आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम का भी हिस्सा थे, जिसने चैंपियनशिप जीती थी।
मयंक अग्रवाल ने 2018 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 2018 से 2022 तक उन्होंने लगातार टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 243 रन है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जहां करुण नायर और साई सुदर्शन नंबर 3 पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद यह पोजीशन खाली हो गई है। मयंक अग्रवाल इसी पोजीशन पर अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं।
अब देखना होगा कि मयंक अग्रवाल की मेहनत रंग लाती है या नहीं। मयंक अग्रवाल के पास काउंटी के बाद अगले महीने शुरू होने वाली रजणी ट्रॉफी 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा।
Mayank Agarwal will play Yorkshire s last three matches of the County Championship season before returning to India in time for the 2025-26 Ranji Trophy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 4, 2025
Details: https://t.co/2ep7hXLYsk pic.twitter.com/dO45JvnzIQ
केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट से मचा बवाल, बिहार की तुलना बीड़ी से!
मौत का खेल! साइकिल सवार ने सड़क पर मचाई तबाही, देखने वाले काँप उठे
अनुपम खेर ने की द बंगाल फाइल्स देखने की अपील, फिल्मकारों को दी बधाई
AAP सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी की दरियादिली: बाढ़ पीड़ितों को देंगे 5 करोड़ रुपये
क्या तुम मुझे नहीं पहचानती? अजित पवार का कथित वीडियो वायरल, महिला अफसर को डांटा
दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट! 27 राज्यों में अगले 6 दिनों तक बरसेंगे बादल
27 साल जमीन में दबा रहा प्लास्टिक पाउच, निकालते ही शख्स के उड़े होश!
पंजाब में बारिश का कहर: 25 साल का रिकॉर्ड टूटा, 43 की मौत, तबाही का मंजर
हैदराबाद पुलिस बल में शामिल हुए 12 नए कुत्ते!
द बंगाल फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा - दर्द ने उनकी आत्मा को छू लिया