मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले में प्रगति यात्रा के दौरान 1159 करोड़ 84 लाख रुपए की 17 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया।
पालीगंज के सिकरिया ग्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर बिहार के विकास के बारे में बताएं और सक्रिय रहें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी।
जदयू की अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा हाल ही में शुरू हुई है। इसका उद्देश्य अतिपिछड़ा समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाना है। यह यात्रा विभिन्न विधानसभाओं में जाकर अतिपिछड़ा वर्ग के लिए चलाई गई विकासात्मक योजनाओं की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाएगी।
मुख्यमंत्री ने पटना को कई हजार करोड़ की सौगात दी है। इसमें पुनपुन पिण्डदान स्थल पर निर्मित लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन, पालीगंज प्रखंड अंतर्गत पुनपुन नदी पर आरसीसी पुल और पहुंच पथ का निर्माण शामिल है।
पुनपुन स्टेशन से पटना रिंग रोड को जोड़ने वाली सहायक रोड तक पथ का निर्माण कार्य, पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधा का विकास एवं सोहगी मोड़ को पटना-गया-रोड तक 2-लेन सड़क से जोड़ने के कार्य भी किए जा रहे हैं।
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, नई लाइनों का निर्माण, विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मर की क्षमता का विस्तार, लाइनों की रिकंडक्टरिंग, बीजीसीएल डबल सर्किट संचरण लाइन का निर्माण, बे निर्माण तथा खगौल ग्रिड उपकेंद्र का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्य भी इसमें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री पुनपुन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को 400 रु॰ से बढ़ाकर 1100 रु॰ कर दिया गया है।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन से विद्युत आपूर्ति संरचना सुदृढ़ होगी, जिले में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास होगा तथा यातायात व्यवस्था सुगम होगी, जिससे लोगों को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई सभी योजनाओं को रिकॉर्ड समय में स्वीकृत किया गया और काम भी शुरू हो गया है। सरकार सभी घोषणाओं को पूरा करने हेतु संकल्पित है।
*आज पटना जिले के पुनपुन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 5, 2025
राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को 400 रु॰ से बढ़ाकर 1100 रु॰… pic.twitter.com/Ri4yyxA9fP
श्रीनगर की दरगाह हजरतबल में बवाल: मार्बल पर अशोक स्तंभ तोड़ने पर हंगामा
हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न पर विवाद, पत्थर मारकर तोड़ा गया!
AAP को याद कर रहे लोग, दिल्ली के बाढ़ शिविरों में बदइंतजामी का आरोप
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, टैरिफ विवाद पर बनेगी रणनीति
BSNL का धमाका! 485 रुपये में 72 दिन, डेली 2GB डेटा!
एशिया कप में संजू सैमसन को प्लेइंग XI में जगह मिलना मुश्किल, पूर्व खिलाड़ी का दावा
द बंगाल फाइल्स : विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बनी आईना , दर्शकों ने सराहा
भारत के हथियार के मुरीद: UAE ने किया बड़ा सौदा, क्या ट्रंप को लगी मिर्ची?
द बंगाल फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा - दर्द ने उनकी आत्मा को छू लिया
कांग्रेस के ट्वीट पर बवाल, बीजेपी-जेडीयू ने कहा - ये बिहारियों का अपमान!