दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कई इलाकों में लोगों से मुलाकात की और राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अफगानिस्तान की मदद कर रही है, जबकि पूरा उत्तर भारत बाढ़ से जूझ रहा है।
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं, कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। दिल्ली में खासकर जो गरीब लोग हैं, जो यमुना के आसपास वाले इलाकों में रहते हैं, वे सरकार द्वारा बनाए गए शिविरों में रहने को मजबूर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने एक शिविर में लोगों से मुलाकात की, जहां लोगों को कई तरह की तकलीफें हैं। लोगों को खाना समय पर नहीं मिल रहा है, शिविर में मच्छर बहुत ज्यादा हैं और उसका कोई इंतजाम नहीं है। पीने के पानी की भी परेशानियां हैं।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह नागरिकों की परेशानी का समाधान करे। दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं, तमाम इलाकों में जलभराव हो गया है। लोग घर छोड़कर राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं, इन शिविरों में खाने-पीने और अन्य सुविधाओं की भारी कमी है।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जबकि उत्तर भारत बाढ़ से जूझ रहा है, केंद्र सरकार अफगानिस्तान की मदद कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अन्य देशों को मदद दी जा सकती है तो बाढ़ से प्रभावित उत्तर भारत के लोगों की मदद क्यों नहीं की जा रही है।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पंजाब की मदद करने की विनती की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान में भूकंप आने पर वहां काफी मदद भेजी, जो अच्छी बात है। लेकिन पंजाब में इतना बड़ा दुख है तो पंजाब की भी केंद्र सरकार मदद करे।
दिल्ली के रिलीफ कैंप में पीड़ितों से मिले @ArvindKejriwal जी🙏
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 5, 2025
उन्होंने कहा—
♦️ दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं, तमाम इलाकों में जलभराव हो गया है
♦️लोग घर छोड़कर रिलीफ कैंप में रहने को मजबूर हैं, इन कैंपों में खाने-पीने और अन्य सुविधाओं की भारी कमी है
♦️ बीजेपी सरकार की… pic.twitter.com/rObtMq3JbG
क्या चीन ने सचमुच नदी में उतारी AI रोबोटिक मछली?
ट्रंप के टैरिफ युद्ध पर राहत: गोयल का आश्वासन, घबराने की बात नहीं, बातचीत जारी
महिला DSP पर अजित पवार का रौब! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, राउत ने माँगा इस्तीफा
टेस्ला की भारत में धमाकेदार एंट्री! पहली कार महाराष्ट्र के मंत्री को सौंपी
बीजेपी मेयर के बेटे ने मोदी सरकार की बजाई बांसुरी , CM सुनते रहे!
महिला विश्व कप 2025: सिर्फ ₹100 में टिकट, जानिए कैसे करें बुक!
अनुपम खेर ने की द बंगाल फाइल्स देखने की अपील, फिल्मकारों को दी बधाई
दिल्ली में बाढ़ का कहर, नए इलाकों में घुसा पानी, NDRF तैनात
NFS: कांग्रेस का मोदी सरकार पर नया हमला, क्या है ये NFS का खेल?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की IPS अधिकारी से बातचीत पर विवाद, दी सफाई