केरल कांग्रेस की एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में बिहार और बीड़ी के बीच तुलना की, जिसके बाद विपक्षी दलों ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बिहार और बिहारी का अपमान करने में मजा आता है. बिहार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने इसे कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन का प्रतीक बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने चरित्र को कितना भी दबाने की कोशिश करे, वह बाहर आ ही जाता है.
बिहार के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता बिहारी और बिहार को अपमानित करने का काम करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस बिहारी की तुलना बीड़ी से करती है? जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता इसे माफ नहीं कर सकती है.
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस का विवादित पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी की माता जी का अपमान किया गया और अब पूरे बिहार का अपमान किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र यही है जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.
संतोष सुमन ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कभी बिहार के लोगों को पसंद ही नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जो कभी बिहार में सत्ता में थी, आज पिछलग्गू बनी हुई है.
सुमन ने दावा किया कि कांग्रेसियों की बिहार के लोगों से नफरत काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चेहरा चमकाने के लिए यात्रा कर रहे हैं और उनकी पार्टी के लोग बीड़ी से तुलना कर रहे हैं.
सुमन ने कहा कि बीड़ी पीना किसी का निजी मामला है, इसे किसी देश और राज्य से नहीं जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि गलत चीज को गलत बताओ; उसकी तुलना बिहार से नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये कैसा चरित्र है? एक तरफ बिहार के लोगों का वोट लेना चाहती है, लेकिन दूसरी तरफ बिहार को गाली देती है.
आगामी चुनाव को लेकर संतोष सुमन ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री पद आंकड़ों पर निर्भर करेगा.
बिहार के बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने भी विवादित पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बिहारियों का अपमान करने में आनंद लेते हैं.
गौरतलब है कि केरल कांग्रेस इकाई ने शुक्रवार को जीएसटी को लेकर बीजेपी का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में लिखा था कि बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता. इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलचल मच गई. हालांकि, पोस्ट को थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया से हटा दिया गया था.
पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान — यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है। pic.twitter.com/VvliP16tTJ
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 5, 2025
जबलपुर में MP हाई कोर्ट लिखी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
अमेरिका एपस्टीन फाइलों के सच के लिए तैयार नहीं था: पीड़िता का सनसनीखेज खुलासा
चंद्रग्रहण में भी खुले रहेंगे ये 4 मंदिर, जानिए क्या है रहस्य?
वीडियो: एक गड्ढा और जिंदगी खतरे में! बाल बाल बचा युवक
वनडे में इंग्लैंड का हाल बेहाल, श्रीलंका शीर्ष पर, भारत का स्थान जानिए
नवारो की ब्राह्मण टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय का करारा जवाब
द बंगाल फाइल्स : विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बनी आईना , दर्शकों ने सराहा
ट्रंप के सलाहकार के मुनाफाखोर ब्राह्मण बयान पर भारत का करारा जवाब
खुल गई ट्रंप की आंख! भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- हमने खो दिया
लड़ जाएंगे, मर जाएंगे : तेज प्रताप यादव ने क्यों कही ये बात? बता दिया आगे का एजेंडा