पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। केरल कांग्रेस के एक ट्वीट ने प्रदेश में सियासी तूफान ला दिया है।
केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बिहार की तुलना बीड़ी से करते हुए B से बिहार, B से बीड़ी लिखा, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर हद पार कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के बाद अब कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से की है। उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते हैं?
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने लिखा, कांग्रेस की एक और शर्मनाक हरकत! आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है।
झा ने आगे कहा कि बिहार का मजाक बनाकर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक उड़ाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से जवाब देगी।
इस बीच, राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी की दिवंगत मां को गाली देने के मामले ने भी बिहार में तूल पकड़ लिया है। बीजेपी ने इसके विरोध में गुरुवार को 5 घंटे का बिहार बंद बुलाया था, जिससे सियासी माहौल और गरमा गया।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मामले को गुजरात बनाम बिहार से जोड़ते हुए बीजेपी पर हमला बोला। लालू ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में न लें।
आरजेडी ने जीएसटी को लेकर भी बीजेपी पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती ने एक्स पर लिखा कि मोदी जी जीएसटी में भी बिहारी उत्पादों के साथ अपनी नफरत दिखा रहे हैं।
बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर बयानबाजी तेज हो गई है।
*कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत!
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) September 5, 2025
आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है!
B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है।#बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान… pic.twitter.com/y6Z4Qj3Yua
जूनागढ़ हॉस्टल में नाबालिग छात्र पर अत्याचार: वायरल वीडियो से आक्रोश, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान: दरगाह में अशोक स्तंभ हटाने पर बवाल
श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में बवाल, अशोक चिन्ह तोड़ा गया
टेक दिग्गजों के साथ ट्रंप की डिनर पार्टी: टिम कुक और सुंदर पिचाई का बड़ा निवेश!
पंजाब में बारिश का कहर: 25 साल का रिकॉर्ड टूटा, 43 की मौत, तबाही का मंजर
क्या तुम मुझे नहीं पहचानती? अजित पवार का कथित वीडियो वायरल, महिला अफसर को डांटा
पंजाब में विनाशकारी बाढ़: 43 की मौत, 25 साल का रिकॉर्ड टूटा
B से बीड़ी, B से बिहार: GST पर हमले में कांग्रेस की चूक?
NFS: कांग्रेस का मोदी सरकार पर नया हमला, क्या है ये NFS का खेल?
आखिरकार क्यों Lionel Messi की आंखों से छलके आंसू?