महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एक महिला आईपीएस अधिकारी के बीच फोन पर तीखी बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. बहस के दौरान अजित पवार ने अधिकारी से कहा, मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूँ, एक्शन रोको, तुमपर एक्शन लूं क्या? इतनी डेरिंग है तुम में?
यह घटना सोलापुर जिले के करमाला की है. यहाँ की पुलिस उपाधीक्षक अंजलि कृष्णा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन और वीडियो कॉल पर बहस हुई. बताया जा रहा है कि आईपीएस अफसर अंजलि कृष्णा ने फोन पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार को नहीं पहचाना, जिसके बाद गुस्साए अजित पवार ने उन्हें फटकार लगाई.
दरअसल, सोलापुर के कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए अवैध मुरुम (बजरी-रोड़ी) उत्खनन की शिकायत पर डीएसपी अंजली कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं. इसी दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच बहस हो गई. तभी एनसीपी के एक कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उप मुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगाया और अंजलि कृष्णा को फोन थमा दिया.
अंजलि कृष्णा उस समय उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आवाज़ नहीं पहचान पाईं. अजित पवार ने अपनी पहचान बताई और एक्शन रोकने को कहा क्योंकि मुंबई में मराठा आंदोलन चल रहा है और माहौल संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि अभी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने गुस्से में कहा, तुम पर एक्शन लूं क्या, इतनी डेरिंग है तुम में...!
आईपीएस अधिकारी अंजलि कृष्णा ने अजित पवार की बात नहीं मानी और कहा कि आप मेरे नंबर पर फ़ोन करिए! इस पर अजित पवार भड़क गए और गुस्से में कहा काम रोको, तुम पर एक्शन लूँ क्या, इतनी डेरिंग है तुम में!, नम्बर दो, वीडियो कॉल कर रहा हूँ, वीडियो कॉल पर तो पहचानोगी ना ?
इसके बाद अजित पवार ने अफ़सर का नम्बर लेकर सीधे उनसे उनके फ़ोन पर वीडियो कॉल के ज़रिए बात की. वीडियो कॉल के दौरान अजित पवार ने अधिकारी को कार्रवाई रोकने और तहसीलदार से बात करने का निर्देश दिया.
इस बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों का कहना था कि उत्खनन ग्राम पंचायत की अनुमति से हो रहा था, लेकिन कोई आधिकारिक दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका. ऐसे में महिला आईपीएस अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस बीच काफ़ी देर तक माहौल गर्म रहा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना 31 अगस्त रविवार दोपहर की है.
वहीं, इस मामले में मौके पर मौजूद हंगामा करने वाले एनसीपी के कुछ कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है. मामला सोलापुर में माढा तहसील के कुरडूवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. महिला अधिकारी केरल की बताई जा रही हैं, जिनकी पोस्टिंग हाल ही में महाराष्ट्र में हुई है.
एनसीपी अजित पवार गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद परांजपे ने इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अजित पवार का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है और गलत खबर चलाई जा रही है कि उन्होंने अधिकारी को डांटा. उन्होंने कहा कि सोलापुर जिले के माढा तालुका के कुरडू गांव में किसान तहसीलदार की कार्रवाई के खिलाफ इकट्ठा हुए थे. उस समय अधिकारी अंजलि प्रकाश वहां मौजूद थीं.
प्रवक्ता ने आगे कहा कि अगर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कौन हैं, ऐसा सवाल अगर कोई अधिकारी पूछ रहा है, तो यह भी गलत है! अजित पवार साहब ने उनसे सिर्फ इतना ही कहा कि कार्रवाई रोकी जाए और मेरे फोन आने की सूचना तहसीलदार को भी दी जाए. आखिरकार, लोकतंत्र में लोगों की आवाज, उन किसानों की आवाज, उन किसानों का पक्ष सुनना भी जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है.
उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार ने किसानों की बात सुनने की बात कही और कहा कि मुझे किसानों की बात सुनने दो, तब तक कार्रवाई रोक दी जाए, ऐसे निर्देश दिए थे. कहीं भी किसी वरिष्ठ महिला डीवाईएसपी को डांटने या गलत बोलने का अजित पवार का स्वभाव नहीं है.
मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं, एक्शन रोको, तुम पर एक्शन लूं क्या?, इतनी डेरिंग है तुम में?
— NDTV India (@ndtvindia) September 4, 2025
महाराष्ट्र के सोलापुर में करमाला की पुलिस उपाधीक्षक अंजलि कृष्णा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन और वीडियो कॉल वायरल#Maharashtra | #ViralVideo | #AjitPawar pic.twitter.com/qh7VSe55bC
बीड़ी विवाद पर बिहार के राज्यपाल का बड़ा बयान, तेजस्वी ने कांग्रेस से मांगी माफी
ईद-उल-मिलाद की बधाई देकर फंसे अनिल कपूर, लोगों ने पूछा - ये कब हुआ?
क्या बागी 4 है ब्लॉकबस्टर या औसत फिल्म? पहला रिव्यू आया सामने
आखिरकार क्यों Lionel Messi की आंखों से छलके आंसू?
NFS: कांग्रेस का मोदी सरकार पर नया हमला, क्या है ये NFS का खेल?
जंगल में जय-वीरू ! दो शेर बने गहरे दोस्त, वीडियो वायरल
द बीस्ट ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी का ऐलान, जॉन सीना की मचेगी खलबली!
दिल्ली में बाढ़ का कहर, नए इलाकों में घुसा पानी, NDRF तैनात
द बंगाल फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा - दर्द ने उनकी आत्मा को छू लिया
महिला DSP पर अजित पवार का रौब! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, राउत ने माँगा इस्तीफा