मेजबान तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग 2025 में अपने घरेलू मैदान पर लगातार दो हार के बाद आखिरकार जीत हासिल की है। विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए पीकेएल के 12वें सीजन के अपने तीसरे मैच में टाइटंस ने दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-32 से हराया।
नितिन कुमार के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम जीत नहीं पाई। टाइटंस की जीत में कप्तान विजय मलिक और भरत ने 8-8 अंक बनाए, जबकि चेतन साहू और डिफेंस में अजीत पवार ने 5-5 अंकों का योगदान दिया। टाइटंस के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए नितिन धनखड़ के 13 अंकों के शानदार प्रयास को भी विफल कर दिया।
जयपुर की टीम को इस सीजन की यह पहली हार है। शुरुआती पांच मिनट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। टाइटंस ने 3-2 की बढ़त बनाई। भरत की रेड पर तीन अंक हासिल कर टाइटंस ने लीड 6-3 कर ली। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था, और अंकित ने नितिन को पकड़कर लीड 4 की कर दी, लेकिन रेजा और नितिन ने भरत को सुपर टैकल कर जयपुर की वापसी सुनिश्चित की।
ब्रेक के बाद अजीत ने समाधी को डैश कर जयपुर को 2 खिलाड़ियों तक सीमित किया और फिर ऑल आउट लेकर 12-5 की लीड ले ली। आलइन के बाद दोनों टीमों के बीच अंकों के लिए मशक्कत जारी रही, लेकिन चार मिनट बीतने के बाद भी टाइटंस को बोनस के अलावा कोई और सफलता नहीं मिली। हालांकि साहिल ने अंकित और शुभम को आउट कर जयपुर को दो अंक दिला दिए, लेकिन टाइटंस ने लगातार दो अंक लेकर सात अंकों का फासला बनाए रखा।
20वें मिनट में जयपुर के डिफेंस ने भरत को पकड़ा, तो टाइटंस के डिफेंस ने नितिन का शिकार कर हाफ टाइम तक अपनी लीड को 16-9 तक पहुंचा दिया। ब्रेक के बाद जयपुर ने एक के मुकाबले दो अंक लेकर फासला 6 का कर दिया। फिर नितिन ने एक रेड अंक के साथ फासला 5 का कर दिया। जयपुर ने इसके बाद विजय मलिक को बाहर कर स्कोर 15-19 कर दिया।
टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। टाइटंस ने समाथी को पकड़कर इसका लाभ दो अंकों के साथ लिया। 30 मिनट के खेल के बाद टाइटंस को 23-16 की लीड मिली हुई थी। अंत में टाइटंस ने नितिन को पकड़कर 34-29 स्कोर पर मैच लगभग अपने नाम कर लिया। समाधी ने अंतिम मिनट में एक अंक लिया लेकिन विजय ने एक सुपर रेड के साथ जीत पर मुहर लगा दी।
*అది అట్టా! ఫైనల్లీ ఏ విన్ ఫర్ టైటన్స్ 🥳 #ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #JaipurPinkPanthers #TeluguTitans pic.twitter.com/2GqZtQCKTt
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 4, 2025
श्रेयस अय्यर बने इंडिया-ए के कप्तान, ध्रुव जुरेल बने उप-कप्तान
अखिलेश का दांव उल्टा? अवस्थी पर निशाना, यूपी में ब्राह्मण नाराज, बीजेपी को मिला PDA का तोड़?
दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटा, फिर भी बाढ़ का संकट बरकरार, राहत शिविरों में बीमारियां फैलीं
प्रो. विभा शर्मा को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई!
GST कटौती: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट!
बाघ और शेर की लड़ाई में कुत्ते ने डाला खलल, वायरल वीडियो में दिखा अद्भुत नज़ारा
रेमो डिसूजा ने पत्नी संग किए गणपति बप्पा के दर्शन, मुंबई के प्रसिद्ध पंडाल में की आरती
गौतम अडानी का भूटान में बड़ा दांव, जलविद्युत परियोजना में 6,000 करोड़ का निवेश
राजद प्रवक्ता ने मनोज झा को दी नसीहत: मनोज जी अब चुप हो जाइए
अफगानिस्तान में भूकंप का तांडव! 5.0 तीव्रता के झटकों से फिर डोली धरती