प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने दिल्ली में रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि अनिश्चितता और उथल-पुथल से भरी दुनिया में, भारत और सिंगापुर के बीच साझेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। यह साझेदारी साझा मूल्यों, आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि वे आने वाले वर्षों में सिंगापुर-भारत साझेदारी को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
वोंग ने कहा कि सिंगापुर भारत की कौशल विकास यात्रा में सहयोग करता रहेगा। सिंगापुर को चेन्नई स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के लिए वैश्विक भागीदार बनने का भारत का निमंत्रण स्वीकार करते हुए गर्व हो रहा है, जो उन्नत विनिर्माण पर केंद्रित होगा।
सिंगापुर विमानन, रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल, तथा सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में उद्योग की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए राज्य-स्तरीय कौशल केंद्र स्थापित करने हेतु भारत के साथ सहयोग करेगा। वे विनिर्माण और औद्योगिक विकास में सहयोग का विस्तार करेंगे।
सिंगापुर की कंपनियां भारत की विनिर्माण महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए भारत में स्थायी औद्योगिक पार्क विकसित करने की इच्छुक हैं। वे सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विकास आपूर्ति श्रृंखलाओं और रसद में भी सहयोग को गहरा करेंगे।
सिंगापुर वायु, समुद्री और डिजिटल क्षेत्रों में संपर्क को मजबूत करेगा। नागरिक उड्डयन में प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है।
समुद्री क्षेत्र में, नवी मुंबई में पीएसए के भारत मुंबई कंटेनर टर्मिनल के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ है, जो भारत का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन कंटेनर टर्मिनल बन जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर के संबंध कूटनीति से कहीं आगे तक जाते हैं। यह एक उद्देश्यपूर्ण साझेदारी है, जो साझा मूल्यों पर आधारित है, आपसी हितों से प्रेरित है और शांति, प्रगति और समृद्धि के साझा दृष्टिकोण से प्रेरित है।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। यह उनका पहला भारत दौरा है। उनके साथ उनकी पत्नी, कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है। वोंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
#WATCH | Delhi | Singapore PM Lawrence Wong says, Singapore will continue to support India s skill development journey. We are honoured to accept India s invitation to be a global partner for the National Centre of Excellence in Chennai, which will focus on advanced… pic.twitter.com/OP0ZlSW7ti
— ANI (@ANI) September 4, 2025
फैक्ट चेक: क्या भारत ने 7 विमान गिरने पर युद्ध रोकने की गुहार लगाई? ट्रंप के दावे का सच
उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दांव: 5 को परिसीमन सुधार रैली, 20 लोकसभा सीटों की हक मारी का आरोप
क्या सस्ता, क्या महंगा? नए जीएसटी स्लैब से आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर
बिहार: फिल्मी स्टाइल में एनकाउंटर, बाइक पर पुलिस, स्कॉर्पियो पर अपराधी, खौफनाक जंग का लाइव वीडियो वायरल
केंद्रीय कृषि मंत्री का पंजाब दौरा: नुकसान की भरपाई का आश्वासन
मुंबई के पास हलाल टाउनशिप पर बवाल, NHRC ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब!
पांच सौ के लालच में यमुना में कूदा युवक, कुछ ही पल में डूबा!
शिखर धवन ED मुख्यालय पहुंचे, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ
गुरुग्राम में बारिश का कहर: 10 गुना किराया और कमर तक पानी, लोग भूले नहीं पाएंगे वो रात!
आपदा में मूर्खता! कीचड़ में फंसी कार, वायरल हुआ वीडियो