कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा वोट चोरी के मुद्दे पर विवादों में घिरे हुए हैं. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि खेड़ा की पत्नी, कोटा नीलिमा, के पास दो सक्रिय वोटर आईडी कार्ड हैं.
मालवीय के अनुसार, नीलिमा तेलंगाना के खैरताबाद से चुनाव लड़ चुकी हैं और उनका नाम खैरताबाद और नई दिल्ली, दोनों जगहों की वोटर लिस्ट में दर्ज है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वोटर लिस्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि कोटा नीलिमा का नाम दो अलग-अलग जगहों पर पंजीकृत है. उनके अनुसार, नीलिमा ने 2023 में दाखिल शपथ पत्र में खैरताबाद स्थित EPIC नंबर TGZ2666014 का उल्लेख किया था, जो अभी भी सक्रिय है. यह EPIC गफ्फर खान कॉलोनी रोड नं. 10 पते पर रजिस्टर था, जिसे अब गौरी शंकर नगर वेलफेयर एसोसिएशन पते पर दर्ज किया गया है.
मालवीय ने यह भी दावा किया कि कोटा नीलिमा के पास एक और EPIC नंबर (SJE0755975) है, जिसमें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के काका नगर इलाके का पता दर्ज है. इस EPIC में नाम के नीलिमा लिखा है और पति के नाम में पवन खेड़ा का उल्लेख है.
मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के कई नेता वोट चोरी में लिप्त हैं और खुद को ईमानदार दिखाते हुए आम नागरिकों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना पर्याप्त जांच के आम वोटरों की पहचान उजागर कर उन्हें खतरे में डालते हैं, जबकि अपनी पार्टी के नेताओं की कथित गड़बड़ियों पर चुप्पी साधे रहते हैं.
उन्होंने राहुल गांधी पर यह भी आरोप लगाया कि वे बिना किसी उचित जांच-पड़ताल के ईमानदार मतदाताओं को निशाना बनाते हैं और उन्हें बदनाम करते हैं, यहां तक कि बिना सहमति के उनकी पहचान उजागर करके उन्हें खतरे में डालते हैं.
मालवीय ने कहा कि कांग्रेस वोट चोरी में लिप्त लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है और आम नागरिकों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने से रोकने की कोशिश कर रही है.
मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन अवैध प्रवासियों और गैर-भारतीयों का बचाव करने के लिए हमारे अपने लोगों पर ही आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वे अपने ही दल के भीतर, खासकर सार्वजनिक पद के इच्छुक लोगों और अपने करीबी लोगों के साथ इन आपराधिक कृत्यों से खुद को मुक्त नहीं कर सकते.
अमित मालवीय ने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच करने की मांग की है.
Rahul Gandhi held a press conference and, without adequate due diligence, targeted and tarnished honest voters — even putting them at risk by revealing their identities without consent. He doxxed young, upwardly mobile professionals and poor daily wagers who had moved cities in… pic.twitter.com/WWjM3OUIZB
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 3, 2025
पुतिन के सामने शहबाज का बयान: भारत-रूस रिश्तों का सम्मान, SCO में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत
किम जोंग उन के जाने के बाद मची अफ़रा-तफ़री: कुर्सियां और गिलास तक सैनिटाइज!
मोदी और केजरीवाल: गालियों की लिस्ट का वायरल वीडियो!
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को किया तहस-नहस...एशिया कप से पहले औकात दिखाई, 5 दिन में ही लिया बदला
एस्केलेटर का डर बना हंसी का पात्र: महिला चढ़ने से डरी, युवक की गोद में गिरी, फिर हुआ हास्यप्रद हादसा
पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी का आरोप, चुनाव आयोग का नोटिस, कांग्रेस नेता ने आयोग को घेरा
घर से स्कूटी निकालते वक्त महिला का हुआ बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
भारत से रिश्ते अच्छे, पर टैरिफ हटाने से इनकार: अमेरिकी राष्ट्रपति का कड़ा रुख
इजराइल का वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा: नया नक्शा, फिलीस्तीन में हड़कंप!
महाआर्यमन सिंधिया बने MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष