भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए खुशखबरी है। एशिया कप 2025 से पहले, हर्षल पटेल को उनकी पसंदीदा टीम में एंट्री मिल गई है। वह 14 साल बाद अपनी घरेलू टीम में वापसी कर रहे हैं। यह फैसला गेंदबाज ने निजी कारणों के चलते लिया है।
हर्षल पटेल अब रणजी ट्रॉफी 2025 में अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए खेलते दिखाई देंगे। वह 14 साल तक हरियाणा के लिए खेलने के बाद घरेलू टीम में वापसी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस बदलाव का पूरा पेपरवर्क होने के बाद महीने के आखिर में वह गुजरात के प्री-सीजन कैंप में नजर आएंगे। यह कैंप बड़ौदा और सौराष्ट्र जैसी साथी राज्य टीमों के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज के साथ शुरू होगा।
हर्षल पटेल ने अपनी घरेलू टीम में वापसी का कारण लंबे समय तक परिवार से दूर रहने को बताया। उनका कहना है कि वह अपना करियर यहीं समाप्त कर सकते हैं। ईएसपीएन के अनुसार, हर्षल पटेल ने कहा, मेरे लिए लंबे समय तक परिवार से दूर रहना मुश्किल हो रहा था। इसलिए मैं वापस गुजरात आना चाहता था और देखना चाहता था कि क्या मैं अपना करियर यहीं समाप्त कर सकता हूं। खुशी है कि मुझे ऐसा करने का अवसर मिला। हालांकि, मेरी विशेषज्ञता व्हाइट बॉल वाली ही रहेगी, लेकिन मैं लाल गेंद वाले क्रिकेट में मिलने वाले किसी भी अवसर का लाभ उठाने में बहुत खुश हूं।
हर्षल पटेल का डोमेस्टिक करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अंडर-19 सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्होंने साल 2008-09 में गुजरात के लिए डेब्यू किया और लिस्ट ए मैच खेला। लेकिन गुजरात की टीम में उन्हें लगातार मौके नहीं मिल सके, जिसके चलते उन्होंने हरियाणा की ओर से खेलने की तरफ रुख किया। उन्होंने 2024 तक हरियाणा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है।
हरियाणा के लिए हर्षल पटेल ने 2011-12 में डेब्यू किया था। उन्होंने 74 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 24 की औसत से 246 विकेट लिए हैं, जिसमें 12 बार पांच विकेट भी लिए हैं। हर्षल 2023-24 सीजन में भी टीम का हिस्सा थे, जब हरियाणा टीम ने पहला विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीता था।
हर्षल पटेल का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है। साल 2021 में उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप भी हासिल की थी। वहीं, आईपीएल में वह 119 मैचों में 151 विकेट हासिल कर चुके हैं। भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी ने 25 टी-20 मैचों में 29 विकेट लिए थे। लेकिन साल 2023 से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। एशिया कप 2025 में भी उन्हें नहीं चुना गया है।
Pretty excited to see what I can add here
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 2, 2025
Harshal Patel returns to Gujarat after 14 years with Haryana
Full interview: https://t.co/f0aMl9FHwo 🎙️ pic.twitter.com/BrMRFIqVpF
के. कविता का बीआरएस से इस्तीफा: रेवंत रेड्डी और हरीश राव पर परिवार तोड़ने का आरोप, पिता से लगाई गुहार
उत्तराखंड में लैंडस्लाइड: ब्लू टीशर्ट वाले ने जान पर खेलकर बचाई बुजुर्ग की जान, वीडियो वायरल
भारत से रिश्ते अच्छे, पर टैरिफ हटाने से इनकार: अमेरिकी राष्ट्रपति का कड़ा रुख
पेट खाली, बालों में चमेली: कांग्रेस सरकार का हवाई जहाज खरीद पर विवाद
अपनी हरी भरी ट्रेन से 20 घंटे का सफर तय कर चीन पहुंचे किम जोंग उन, जानिए इस शाही सवारी की खासियत
यमुना का रौद्र रूप: दिल्ली के कई इलाके बाढ़ की चपेट में, लोगों ने छोड़ा घर-कारोबार
175 वस्तुओं पर जीएसटी घटने की तैयारी, निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक शुरू
पीएम मोदी का भाषण सुनकर भावुक हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष, छलके आंसू
बाढ़ है अल्लाह की नेमत , बाल्टियों में जमा करो पानी: पाकिस्तानी मंत्री का अजीबो-गरीब बयान
भारत से रूस के रिश्तों का सम्मान: पुतिन से मिलकर बोले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ