बिहार में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और RJD पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से अपनी मां को दी गई गालियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये देश की हर मां-बेटी का अपमान है।
पीएम मोदी ने कहा, मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं।
उन्होंने आगे कहा, मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे। गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अपमान सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।
पीएम मोदी ने कहा, मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनादर करती है, जो एक गरीब, आदिवासी परिवार से आती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति नफरत की इस राजनीति को रोकना बहुत जरूरी है।
पीएम मोदी ने कहा, आप सबको पता है कि मैं करीब 50-55 साल से समाज और देश की सेवा में लगा हूं। राजनीति में बहुत देर से आया... मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है।
उन्होंने कहा, मुझे मां भारती की सेवा करनी थी... इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था।
पीएम मोदी ने आगे कहा, आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं।
उन्होंने कहा, एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए। लेकिन, आपने, देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया। ये बात नामदारों को पच नहीं रही है। कोई पिछड़ा, अति-पिछड़ा आगे बढ़ जाए, ये कांग्रेस को तो कभी बर्दाश्त नहीं हुआ है। इनको लगता है, नामदारों का तो अधिकार है कामदारों को गालियां देना... इसलिए ये गालियों की झड़ी लगा देते हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, ...Congress always disrespects President Droupadi Murmu, who comes from a poor, tribal family. It is very important to stop this politics of hatred towards women. What kind of language is being used?... The land of India has never… pic.twitter.com/UewlBX0hf1
— ANI (@ANI) September 2, 2025
तेजस्वी का कट्टे पर डिस्को बयान: मांझी ने साधा आरजेडी पर निशाना, NDA को बताया जरुरी
मौत को छूकर लौटा बाइक सवार: हेलमेट ने बचाई जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
भारतीय सेना का खास हथियार: रूस-यूक्रेन की ऑफ-रोडर गाड़ियां, जो हर मुश्किल को करती हैं आसान!
पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी और तेजस्वी का डांस: बिहार की सियासत में दिन भर छाया रहा उबाल
पवन खेड़ा और पत्नी कोटा नीलिमा के पास दो-दो निर्वाचन कार्ड: बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
के. कविता का बीआरएस से इस्तीफा: रेवंत रेड्डी और हरीश राव पर परिवार तोड़ने का आरोप, पिता से लगाई गुहार
यमुना का तांडव: दिल्ली में हाहाकार, मॉनेस्ट्री मार्केट जलमग्न, NDRF तैनात
पार्टी में साजिश! बीआरएस से निलंबित होने के बाद के. कविता का इस्तीफा
भावुक हुए मोदी, फफक पड़े जायसवाल: बिहार में बीजेपी को मिला ब्रह्मास्त्र ?
क्या PM मोदी ने सच में किसी को कहा था 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड ? तेजस्वी के जिक्र से मचा बवाल