आजमगढ़ जिले में डिघिया नाले पर सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।
सुबह तक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया था और लगातार बढ़ रहा है।
इसकी वजह से सहबदिया व देवारा खास राजा के झगरहवा में कटान हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
लगभग डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर से जलस्तर बढ़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली सरयू नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती गांवों के लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
डिघिया नाले पर खतरे का निशान 70.40 सेंटीमीटर है, जबकि नदी का जलस्तर 70.75 सेंटीमीटर तक पहुंच गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, बढ़ते जलस्तर से सहबदिया व देवारा खास राजा के झगरहवा पुरवे में कटान हो रहा है, जिससे घरों पर खतरा मंडराने लगा है।
16 घंटे में बदरहुआ नाले पर 19 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़कर 71.38 मीटर दर्ज किया गया है।
मंगलवार को डिघिया नाले पर 16 घंटे में 24 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया।
तटवर्ती गांव सहबदिया, हाजीपुर, चक्की हाजीपुर, देवारा खास राजा, भदौरा, शाहडीह, बुढनपट्टी, बांका, अभ्भनपट्टी, सोनौरा, मानिकपुर, अजगरा मगरवी, आरजी अजगर मगरवी, बेलहिया, माधवका पुरा, अचल नगर गांव के तटवर्ती क्षेत्रों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है।
कई गांवों के संपर्क मार्ग पानी से डूब गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
लोगों को रोजमर्रा के सामानों के लिए बाजारों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, खासकर बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में दिक्कतें आ रही हैं।
जलस्तर कम होने के कारण नाव का संचालन भी नहीं हो पा रहा है। निचले इलाकों में चिंता का माहौल है।
हालांकि, प्रशासन लगातार जलस्तर पर नजर बनाए हुए है।
*#Azamgarh में झगरहवा पुरवा में आबादी के करीब पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर। pic.twitter.com/4DgR7qXtmS
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 2, 2025
भारतीय सेना का खास हथियार: रूस-यूक्रेन की ऑफ-रोडर गाड़ियां, जो हर मुश्किल को करती हैं आसान!
जीने के लिए संघर्ष! बारिश में भीगती बुजुर्ग अम्मा की मुस्कुराहट ने किया भावुक
प्रधानमंत्री जी ठीक बोल रहे: रोहिणी आचार्य का पलटवार, सोनिया गांधी पर टिप्पणी का उठाया मुद्दा
फ्लाईओवर पर जलती कार का खौफनाक मंजर, जान बचाने भागे लोग
मोदी और केजरीवाल: गालियों की लिस्ट का वायरल वीडियो!
कैब ड्राइवर की हत्या और जैश का टेरर मॉड्यूल: पंजाब में बड़ा आतंकी षड्यंत्र बेनकाब, कश्मीर से 3 गिरफ्तार
मौत का मंजर देख कांप जाएगी रूह? वायरल वीडियो की सच्चाई!
यमुना का कहर: निगम बोध घाट और ओल्ड उस्मानपुर डूबे, दिल्ली में बाढ़ का खतरा
मां के अपमान पर PM मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार: यह स्क्रिप्टेड था
तेजस्वी यादव के डांस पर प्रशांत किशोर का तंज: राघोपुर बाढ़ में, विधायक मरीन ड्राइव पर नाच रहे!