राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सोमवार को पटना में समाप्त हो गई, लेकिन पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं दी गई।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे बड़े नेता मंच पर मौजूद थे, पर पप्पू यादव को मंच पर चढ़ने की अनुमति नहीं मिली। नतीजन, उन्होंने सड़क पर कुर्सी लगाकर आम लोगों की तरह नेताओं के भाषण सुने।
महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर हमला बोला और लोगों से मताधिकार बचाने की अपील की।
पप्पू यादव को पहले भी कई बार महागठबंधन के मंच से दूर रखा गया है, जिससे उनके समर्थक नाराज़ हैं। पप्पू यादव राजनीति में काफ़ी सक्रिय हैं और जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। फिर भी उन्हें मंच पर जगह नहीं मिल पाना बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अपने भाषणों में सरकार पर जमकर निशाना साधा और लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और इसे बचाने का आह्वान किया।
पप्पू यादव के समर्थकों में मंच पर जगह न मिलने से मायूसी है। वे इसे पार्टी के भीतर भेदभाव के तौर पर देख रहे हैं। हालाँकि, पटना के बेली रोड पर बड़ी संख्या में पप्पू यादव के बैनर और पोस्टर लगे हुए थे।
पप्पू यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था, लेकिन आखिरी समय में उन्हें पूर्णिया से टिकट नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और महागठबंधन (राजद) की उम्मीदवार बीमा भारती को हराया।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव की पप्पू यादव से अनबन है। जब लालू यादव और तेजस्वी यादव पप्पू यादव के राजनीतिक दुश्मन हैं, तो बिहार कांग्रेस के नेता पप्पू यादव को जगह देने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं।
हालांकि, पूर्णिया में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान पप्पू यादव ने तेजस्वी की तारीफ भी की थी, लेकिन लगता है इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
इससे पहले भी 9 जुलाई को पप्पू यादव को राहुल गांधी की गाड़ी में चढ़ने नहीं दिया गया था।
*पटना में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में फिर पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं मिली. पप्पू यादव सड़क पर कुर्सी लगाकर समर्थकों संग सभा सुनते रहे. इससे पहले भी कई बार महागठबंधन के मंच से पप्पू यादव को अलग-थलग रखा गया है. उनके समर्थक इस पर नाराजगी जताते रहे… pic.twitter.com/hdg1Z9SCxD
— Suryakant (@suryakantvsnl) September 1, 2025
बेवकूफ रायपुर पुलिस, आकाओं की सुनना बंद करो! - महुआ मोइत्रा का नया वीडियो
गजब! गुरुग्राम में जाम से बचने के लिए शख्स ने कंधे पर उठाई स्कूटी, वीडियो वायरल
बिजली की रफ्तार से सरसराती निकली ट्रेन, देखकर दंग रह गए लोग!
कैंसर का इलाज होगा सस्ता: 33 दवाओं पर GST 12% से घटकर शून्य!
किम जोंग उन की कुर्सी से निशान मिटाने की सनक: क्या छिपा है डर?
कोई मुझे भी बचा लो: दिल्ली में बाढ़ के पानी में तैरते कुत्ते की बेबसी
भारत और जर्मनी व्यापार सुगमता बढ़ाएंगे, अंतरिक्ष व रक्षा में होगा सहयोग
शाबाश शेर! पत्थरों की बारिश में बना आयरन मैन, जान पर खेलकर बचाई बेहोश आदमी की जान
OPPO का धमाका! 7000mAh बैटरी के साथ आ रहा धांसू स्मार्टफोन
इंदौर: NICU में आदमखोर चूहों का आतंक, दो नवजातों की दर्दनाक मौत!