चीन के तियानजिन में हुए SCO समिट 2025 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के दौरान सबकी निगाहें पुतिन की कार पर टिकी रहीं। मोदी ने चीनी लग्जरी कार के बजाय पुतिन की निजी Aurus में सफर किया।
राष्ट्रपति पुतिन अपनी आधिकारिक कार Aurus Senat Limousine के लिए जाने जाते हैं। रूसी कंपनी Aurus Motors ने इसे खासतौर पर राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया है। पुतिन विदेश यात्राओं पर भी अपनी यह कार साथ लेकर जाते हैं। चीन में भी इस कार को डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट मिली थी।
Aurus कार पूरी तरह से बख्तरबंद है, जो बुलेटप्रूफ होने के साथ-साथ आर्मर-पियर्सिंग गोलियों, ग्रेनेड और पानी में डूबने की स्थिति का भी सामना कर सकती है। इसमें स्मोक स्क्रीन, इमरजेंसी एग्जिट और कम्युनिकेशन सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।
यह लिमोजीन मॉडल L700 कहलाता है, जिसकी लंबाई 5.63 मीटर और वजन करीब 2,700 किलो है। इसमें 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन है, जिसकी टॉप स्पीड 249 किमी/घंटा तक जाती है। कार के इंटीरियर में हर तरह की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं, जिसके चलते इसे रूसी रोल्स रॉयस भी कहा जाता है। इसकी कीमत 250,000 से 300,000 डॉलर यानी 22 लाख से 23 लाख रुपये के बीच है।
इस साल की शुरुआत में पुतिन ने अपनी कार का एक मॉडल उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को तोहफ़े में दिया था। साल 2023 में ऐसी सिर्फ 115 कारें ही बिकीं, जिन्हें खास तौर पर अमीर ग्राहक खरीदते हैं। इनका निर्यात मुख्य रूप से मिडिल ईस्ट और चीन में होता है।
Aurus कार सिर्फ पुतिन की सवारी नहीं, बल्कि रूस की तकनीकी ताकत का प्रतीक भी मानी जाती है। हालांकि इसके कुछ पुर्जे दक्षिण कोरिया से मंगवाए जाते हैं, फिर भी यह कार रूस की आत्मनिर्भरता और गौरव का प्रतीक बन चुकी है। मोदी और पुतिन का एक साथ इस कार में सफर करना इतिहास बन गया।
After the proceedings at the SCO Summit venue, President Putin and I travelled together to the venue of our bilateral meeting. Conversations with him are always insightful. pic.twitter.com/oYZVGDLxtc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
वोट चोर गद्दी छोड़ : चीन-अमेरिका तक गूंजा बिहार का नारा, राहुल-तेजस्वी का सरकार पर प्रहार
प्रेम त्रिकोण: सिपाही पति ने पत्नी को दूसरे पुलिसकर्मी की बाहों में पकड़ा!
टी20 कप्तानी में धोनी अब भी नंबर 1, अंग्रेज क्रिकेटर ने की शोएब मलिक की बराबरी
SCO में मोदी का जलवा देख अमेरिका हुआ दंग, भारत को बताया 21वीं सदी का अहम साझेदार
पंजाब बाढ़: सोनू सूद, संजय दत्त और राज कुंद्रा ने बढ़ाया मदद का हाथ!
खतरे में 250 करोड़ Gmail अकाउंट! गूगल की चेतावनी - तुरंत बदलें पासवर्ड
अफगानिस्तान में आधी रात का भूकंप: 800 मौतें, गांव तबाह
जनता दर्शन में मासूम की गुहार, CM योगी ने दिया फौरन दाखिले का आदेश
सिर्फ़ 2 टेस्ट खेलकर रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा! इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध
पुलिसवाली पत्नी का बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस, पति ने रंगे हाथों पकड़ा!