दिल्ली सरकार ने राजधानी के कारोबारियों की दीपावली को और भी शानदार बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार (31 अगस्त) को ऐलान किया कि दिल्ली के व्यापारियों का साल 2019 से लंबित लगभग ₹1600 करोड़ का GST रिफंड दीपावली से पहले अदा कर दिया जाएगा, ताकि वे इस पर्व को और खुशहाली से मना सकें.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने कैंप ऑफिस मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में व्यापार एवं कर विभाग (GST) की एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में GST आयुक्त नंदिनी पालीवाल, वित्त सचिव शूरवीर सिंह और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने व्यापारियों के इस वाजिब हक को वापस दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके कारण उनकी गाढ़ी कमाई सालों तक अटकी रही. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि यह पूरा रिफंड दीपावली से पहले व्यापारियों को अदा किया जाए.
रिफंड प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए दिल्ली GST विभाग ने IIT-हैदराबाद के सहयोग से एक उन्नत IT मॉड्यूल विकसित किया है. यह मॉड्यूल डेटा एनालिटिक्स, डेटा ऑटोमेशन और त्वरित जांच प्रक्रिया पर आधारित होगा. इससे रिफंड आवेदन जल्दी निपटेंगे और कारोबारियों को राहत मिलेगी.
रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बकाया, निर्विवादित और वास्तविक रिफंड आवेदनों का निपटारा नियमों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. उन्होंने कहा कि समय पर रिफंड से कारोबारियों को पूंजी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, उनकी मुकदमेबाजी की लागत घटेगी और दिल्ली की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य व्यापारियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस को मजबूत बनाना है. उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार कारोबारी जगत की आवश्यकताओं और चुनौतियों को समझते हुए, उनके हितों की रक्षा और संवर्धन के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
दिल्ली सरकार ने ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन भी किया है. इस बोर्ड में दिल्ली के व्यापारियों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, ताकि उनकी समस्याओं और हितों का सही समाधान हो सके.
इस वर्ष दीपावली से पहले हमारी सरकार दिल्ली के व्यापारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। साल 2019 से लंबित लगभग ₹1600 करोड़ का जीएसटी रिफंड जल्द ही व्यापारियों के खातों में पहुँचेगा।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 31, 2025
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार ने इस जायज़ हक़ को लौटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया और… pic.twitter.com/CKhJxowDR3
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने धूमधाम से मनाया ओणम, एकता और समृद्धि का दिया संदेश
इंडियन एयरफोर्स का एक पहिए वाला अद्भुत बचाव: दुनिया देखती रह गई!
पवन सिंह के बाद खेसारी का भी विवादित वीडियो वायरल, मंच पर महिला पर की अश्लील टिप्पणी
लंबे प्रारूप की खूबसूरती: पुजारा को प्रधानमंत्री मोदी का पत्र
मुख्यमंत्री साय का आह्वान: संगठन की ताकत से जनता का विश्वास जीतें भाजपा कार्यकर्ता
ड्रैगन और हाथी का मिलन ज़रूरी: मोदी-जिनपिंग की ऐतिहासिक मुलाकात
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले पीएम मोदी का डिनर डिप्लोमेसी !
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: दो की मौत, कई घायल
मेरा एडमिशन करा दीजिए : नन्हीं मायरा की गुहार सुन CM योगी ने दिया अफसरों को आदेश
बच्चों की तरह भागे शहबाज, पुतिन से हाथ मिलाने की बेताबी देख उड़ी सबकी हंसी