झांसी रेलवे मंडल के सबसे बड़े अस्पताल में शुक्रवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो घोड़े दौड़ते हुए परिसर में घुस गए। अस्पताल एक रेसकोर्स में तब्दील हो गया।
घोड़ों ने रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट, सीएमएस ऑफिस और मेडिकल वार्ड के सामने तक दौड़ लगाई, जिससे मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ में हड़कंप मच गया।
करीब 30 मिनट तक अस्पताल में घोड़ों का उत्पात चलता रहा, जिसके चलते कई वार्डों के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए। मरीज और उनके परिजन घबराकर इधर-उधर छिपते नजर आए। इस दौरान एक तीमारदार ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7 बजे दोनों घोड़े पुराने इमरजेंसी गेट से अस्पताल में दाखिल हुए। नई इमरजेंसी का गेट बंद होने के कारण वे सीधे रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर बढ़े, फिर सीएमएस ऑफिस और सर्जिकल वार्ड तक पहुंच गए।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से मरीजों में भगदड़ जैसे हालात बन गए। परिजनों ने बुजुर्गों और बच्चों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। आखिरकार दोनों घोड़े पोस्टमार्टम हाउस की ओर बने एक खुले गेट से बाहर निकल गए और वहां मैदान में घास चरते नजर आए।
पूरी घटना के दौरान कोई सुरक्षा गार्ड नजर नहीं आया, न ही किसी ने घोड़ों को रोकने की कोशिश की। जब तीमारदारों ने इस पर नाराज़गी जाहिर की और सीएमएस से शिकायत की, तो उनका जवाब हैरान करने वाला था।
सीएमएस ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की फाइल अभी प्रोसेस में है, और कैटल कैचर रेलिंग लगाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
सीएमएस का यह बयान सोशल मीडिया पर व्यंग्य और आलोचना का विषय बन गया है। लोग कह रहे हैं कि झांसी रेलवे अस्पताल अब इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि घोड़ों का शो देखने की जगह बन चुका है। रेलकर्मियों तक ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि मरीज अब अपने रिस्क पर इलाज कराने को मजबूर हैं, क्योंकि कब कौन-सा जानवर वार्ड में घुस आए, कोई भरोसा नहीं।
घटना का वीडियो बनाने वाले रोहित नामक तीमारदार ने इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड चेयरमैन, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, डीआरएम झांसी और सीएमएस को भेजी है। उन्होंने लिखा यह अस्पताल नहीं, अब पशु चिकित्सालय बन गया है। पहले आवारा कुत्ते घूमते थे, अब घोड़े भी वार्ड में दौड़ रहे हैं। गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अफसर सिर्फ एसी चैंबर में बैठकर फाइल प्रोसेस की बात कर रहे हैं।
झांसी रेलवे अस्पताल के अंदर इंसानों की जगह घोड़े घूमते नजर आ रहे हैं.#jhansi pic.twitter.com/DOQCLeE6Yq
— Sarita Tiwari (@saritatiwariuk) August 31, 2025
सोलर दीदी देवकी देवी: बिहार की महिला जिसने सौर ऊर्जा से बदली गांव की तकदीर
अंजली राघव को मंच पर छूने पर पवन सिंह की माफी, कहा - मकसद गलत नहीं था, फिर भी...
दिग्वेश राठी से लड़ाई पर नितीश राणा का खुलासा: कोई छेड़ेगा तो चुप नहीं बैठूंगा!
अबे जूता से मारूंगा, यहीं खत्म हो जाएगा : अमेठी में प्रैंक वीडियो बना रहे युवकों को दारोगा ने मारी लात, वीडियो वायरल
SCO समिट: मोदी की जिनपिंग, पुतिन समेत कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात, क्या हुई बात?
गौरव खन्ना की अशनूर कौर से नाराज़गी, कुनिका का सच आया सामने
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, मकान ध्वस्त, आधा किलोमीटर तक गूंजी आवाज
पंजाब के 1000+ गांव जलमग्न, हिमाचल में यात्रा बाधित, यूपी में गंगा का कहर
टेस्ट क्रिकेट के स्तंभ चेतेश्वर पुजारा को पीएम मोदी का पत्र!
1 मैच, 48 घंटे की फ्लाइट, 34 हजार KM का सफर! जंपा के लिए 20 गेंद क्यों बन रही आफत?