अमेरिका में पिछले 24 घंटों से एक नया सवाल गूंज रहा है: क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ तख्तापलट की साजिश हो रही है? या क्या गंभीर बीमारी के कारण ट्रंप खुद पद छोड़ने वाले हैं?
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के एक बयान ने इन अटकलों को हवा दी है। वेंस ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति अच्छी स्थिति में हैं और वो अपना शेष कार्यकाल पूरा करेंगे। अगर कोई त्रासदी होती है, तो मुझे सबसे अच्छा प्रशिक्षण मिला है। कोई त्रासदी हुई तो मैं राष्ट्रपति पद संभालने के लिए तैयार हूं।
ट्रंप ने जनवरी में 78 साल 7 महीने की उम्र में शपथ ली थी। भले ही वो तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन उन्होंने 2028 में दौड़ में शामिल होने के संकेत दिए हैं। ऐसे में वेंस का यह कहना कि वो राष्ट्रपति पद संभालने के लिए तैयार हैं, कई सवाल खड़े करता है।
इन चर्चाओं को हाल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ हुई मुलाकात के बाद खींची गई तस्वीरों से भी बल मिला। ट्रंप के हाथ पर एक गहरा नीला निशान देखा गया, जिसे ओवल ऑफिस में मीटिंग के दौरान उन्होंने बार-बार छिपाने की कोशिश की।
पहले भी ऐसा ही निशान ट्रंप के हाथ पर देखा गया था, जिसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा था कि बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के नियमित इस्तेमाल से ये निशान हुआ है।
ट्रंप पर अपनी बीमारी छिपाने के आरोप लगते रहे हैं। उनके डॉक्टर ने बताया था कि उन्हें क्रोनिक वेनस इन्सफिशिएंसी है, जिसके कारण उन्हें चलने में परेशानी होती है। कुछ मनोवैज्ञानिकों ने उनमें डिमेंशिया के लक्षण भी बताए थे।
हालांकि, ट्रंप की टीम का दावा है कि अप्रैल में हुई मेडिकल जांच में उन्हें अच्छे नंबर मिले थे। लेकिन नई तस्वीरों और वेंस के बयान के बाद ट्रंप की सेहत को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। आखिर वेंस ने राष्ट्रपति पद संभालने की बात क्यों की, यह सवाल महत्वपूर्ण है।
#DNAWithRahulSinha | डिप्टी का इशारा..क्या ट्रंप का तख्तापलट होगा? वेंस ने क्यों कहा... मैं राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार #DNA #DonaldTrump #USA #JDVance@RahulSinhaTV pic.twitter.com/esUFsnUjVf
— Zee News (@ZeeNews) August 29, 2025
समुद्री ड्रोन का कहर: रूस ने डुबोया यूक्रेन का सबसे बड़ा युद्धपोत!
दिल्ली में दरिया गंज और ताल कटोरा: बारिश ने मचाई तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त
तुर्किए के परिवहन मंत्री का कटा चालान, 225 किमी/घंटा की रफ्तार से चला रहे थे गाड़ी!
ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन: मोबाइल नंबर अपडेट करें, पाएं ज़रूरी अलर्ट!
काशी में सीएम योगी का दौरा: विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा
हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़: 18 साल बाद सामने आया अनदेखा वीडियो!
भागवत की तीन संतानों की सलाह पर ठाकरे का तंज: भाजपा की हालत देखी नहीं जाती इसलिए...
एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले पर विवाद: एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड तनाव में, बॉयकॉट का खतरा!
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों में हाथापाई! वीडियो वायरल
बीसीसीआई अध्यक्ष पद से रोजर बिन्नी की छुट्टी, राजीव शुक्ला बने कार्यवाहक बॉस