दिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाके दरिया में तब्दील हो गए, जहाँ लोग सड़कों पर तैरते नजर आए। कई स्थानों पर 3 से 4 फीट तक पानी जमा हो गया, जिसके कारण लंबा जाम लग गया।
पटपड़गंज, विनोद नगर, गाजीपुर, सरिता विहार और भैरव मंदिर के पास सड़कों पर भारी जलजमाव देखा गया।
दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, ISBT, गीता कॉलोनी और राजाराम कोहली मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक 50 साल पुराने मकान का आधा हिस्सा ढह गया। हालांकि, मलबे में फंसे तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे कार्यालय जाने वालों और स्कूल बसों को भारी परेशानी हुई। यातायात पुलिस को भीड़ नियंत्रण और वाहनों के प्रवाह को सुचारू करने के लिए कई स्थानों पर तैनात किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश और जलभराव के कारण यातायात धीमा हो गया था। यात्रियों की सहायता के लिए कर्मी तैनात किए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे के बीच 56.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड में 34.8 मिमी और आया नगर में 11.8 मिमी बारिश हुई। आने वाले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई।
सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 110 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है।
*#WATCH | Delhi: Severe waterlogging seen in the Patparganj area after the capital city received heavy rainfall earlier today. pic.twitter.com/23bnZP2TGh
— ANI (@ANI) August 29, 2025
सड़क पर गतका कर रहे सिख को अमेरिकी पुलिस ने मारी गोली, वीडियो से मचा हड़कंप
दिल्ली में दरिया गंज और ताल कटोरा: बारिश ने मचाई तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त
पोलैंड एयर शो रिहर्सल में F-16 क्रैश, पायलट की मौत
कप्तान सलमान आगा के सामने पाकिस्तान की बेइज्जती , चौंके पर बोल न सके कुछ
हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़: 17 साल बाद वायरल हुआ अनदेखा वीडियो!
प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द: पटना में बवाल, कांग्रेस दफ्तर पर भाजपा का हल्ला बोल; पथराव और तोड़फोड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा रूप, भीड़ नियंत्रण के लिए स्मार्ट इंतजाम!
जापान में प्रधानमंत्री मोदी को मिली दारुमा गुड़िया , भारत से है गहरा नाता
दिवाली और छठ पर रेलवे का धमाका: 12 हजार नई ट्रेनें और 150 पूजा स्पेशल!
एयरशो रिहर्सल में पोलिश F-16 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की दर्दनाक मौत; वीडियो वायरल