इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन (2008) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुए एक मैच के बाद हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. यह घटना आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक मानी जाती है.
हालांकि, उस समय यह घटना कैमरे में कैद हुई थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और ब्रॉडकास्टर्स ने इसका वीडियो जारी नहीं किया था. विज्ञापन ब्रेक के बाद श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए थे.
अब, लगभग 18 साल बाद, आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट के दौरान इस घटना का वीडियो साझा किया है. वीडियो में हरभजन सिंह को श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए साफ देखा जा सकता है.
ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ पॉडकास्ट में ये अनसीन क्लिप दुनिया के सामने लाई.
ललित मोदी ने बताया कि उस समय कैमरे बंद कर दिए गए थे, और यह घटना केवल उनके सिक्योरिटी कैमरे में कैद हुई थी. उन्होंने कहा, भज्जी (हरभजन सिंह) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैच खत्म हो चुका था. खिलाड़ी हाई-फाइव कर रहे थे और एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे. जैसे ही श्रीसंत और हरभजन आमने-सामने आए, भज्जी ने कहा कि इधर आओ और फिर उन्हें बैकहैंड से मारा.
इस घटना के बाद हरभजन सिंह पर 11 आईपीएल मैचों का बैन लगाया गया. घटना के बाद श्रीसंत की आंखों में आंसू थे और उन्होंने हरभजन से कुछ कहने की कोशिश की थी. महेला जयवर्धने ने बीच में आकर मामला शांत कराया था.
हरभजन सिंह उस घटना के बाद एस. श्रीसंत से कई बार माफी मांग चुके हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था, अगर मुझे जिंदगी में कुछ बदलने का मौका मिले, तो मैं उस गलती को सुधारूंगा. वह मेरी गलती थी और मुझे वह नहीं करना चाहिए था. मुझे बहुत अफसोस है.
हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच अब दूरियां मिट चुकी हैं. दोनों ने आगे चलकर भारतीय टीम के लिए साथ में क्रिकेट खेला और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. भज्जी और श्रीसंत साथ में कमेंट्री करते भी दिखाई दे चुके हैं.
One of the wildest moments in IPL history, Unseen footage of the Bhajji–Sreesanth slapgate that never been aired#IPL pic.twitter.com/E9Ux8bodOW
— Vishal (@Fanpointofviews) August 29, 2025
अंधेरे में डूबा अनुपम गार्डन, नशेड़ियों का अड्डा! पुलिस की कार्रवाई से हुआ खुलासा
क्या जे.डी. वेंस बनेंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति? ट्रंप को अचानक क्या हुआ?
एशिया कप: भारतीय हॉकी टीम ने चीन को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया!
अर्जुन तेंदुलकर ने दादी का जन्मदिन मनाया खास अंदाज में, शादी से पहले बहू सानिया ससुराल में दिखीं
पोलैंड एयर शो रिहर्सल में F-16 क्रैश, पायलट की मौत
पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी: राउत का पलटवार, बीजेपी राहुल को बदनाम करने के लिए कुछ भी करेगी
पाकिस्तानी कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में असहजता, अफगानिस्तान की प्रशंसा से पसरा सन्नाटा!
कमर तक पानी, बाल्टी में सामान: जम्मू में बाढ़ से छात्रों में दहशत!
नक्सलियों का जखीरा बरामद: सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के जंगलों में हथियारों का भंडार खोज निकाला!
पटना: अनाथ बच्ची से दुष्कर्म के बाद क्रूर हत्या, मनेर थाने पर जनता का आक्रोश!