छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों का माड़ बचाओ अभियान जारी है। शुक्रवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ गोलाबारी से घबराकर नक्सली अपना सारा सामान छोड़कर भाग निकले। बाद में इलाके की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।
बरामद हथियारों में एलएमजी, एके-47 (त्रिची), इंसास, एसएलआर, स्टेनगन जैसे अत्याधुनिक हथियार शामिल हैं। इसके अलावा, बीजीएल सेल, डेटोनेटर, कार्डेक्स सहित 300 से अधिक सामग्री भी जब्त की गई है।
सुरक्षाबलों को 24 अगस्त को माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद एसटीएफ, डीआरजी और बीएसएफ के जवानों की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में हथियारबंद सीनियर कैडर माओवादी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दैनिक ज़रूरत की चीजें छोड़कर भाग गए।
सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को मनोवैज्ञानिक और रणनीतिक रूप से भारी नुकसान हुआ है। उन्हें यह संदेश गया है कि अब वे माड़ के किसी भी क्षेत्र में सुरक्षित नहीं हैं। उनके छिपने के ठिकाने लगातार कम होते जा रहे हैं। बस्तर को नक्सल मुक्त करने का सपना अब साकार होता दिख रहा है।
बरामद सामग्री की सूची:
नारायणपुर के एसपी रोबिनसन गुरिया ने कहा:
अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतों से दूर रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास और शांति स्थापित हो सके। हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि वे बाहरी लोगों की बातों और विचारधाराओं को छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति को अपनाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। अब समय है माड़ को वापस उसके मूल निवासियों को सौंपने का, जहाँ वे बिना किसी डर के सामान्य जीवन जी सकें।
पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने कहा:
वर्ष 2025 में माओवादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बलों ने भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हम माओवादी संगठन से अपील करते हैं कि वे तुरंत हिंसात्मक गतिविधियां छोड़ें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों।
*नारायणपुर जिले के घने जंगलों में सूरक्षाबलों की टीम लगातार मानसून ऑपरेशन चल रही है। इसी दौरान भारी मात्रा अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है. @NarayanpurDist #Chhattisgarh #naxalites #Monsoon #Weapons pic.twitter.com/Iee64od05L
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 29, 2025
हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़: 17 साल बाद वायरल हुआ अनदेखा वीडियो!
कप्तान सलमान आगा के सामने पाकिस्तान की बेइज्जती , चौंके पर बोल न सके कुछ
पानी की टंकी में खड़े कर हिंदुओं का धर्मांतरण: पास्टर हृदयेश गिरफ्तार
अंधकार में भविष्य: नशे में धुत हेडमास्टर स्कूल में सोए, बच्चों का हाल बेहाल
बिहार चुनाव: जदयू-लोजपा का अभूतपूर्व गठबंधन, चिराग पासवान के नेतृत्व में पहली बार साथ
मेजर ध्यानचंद: हॉकी के जादूगर, जिनकी स्टिक की हुई जांच, हिटलर भी था फिदा!
फैक्ट चेक: पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले का बीजेपी से कनेक्शन? सामने आया सच
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने सिद्धिविनायक मंदिर में टेका माथा
ऐसा लगा जैसे कोई बाप टाइप... : जापान में PM मोदी को देख भावुक हुई महिला, रोते हुए किया सैल्यूट
चीन के तांग राजवंश और मोगाओ गुफाओं में गणपति: सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध का प्रमाण