लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन सीवान में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के साथ रोड शो किया।
राहुल गांधी ने भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखे हमले किए। उन्होंने सीधे आरोप लगाते हुए कहा, नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते हैं वोट चुराकर। हमने तय कर लिया है कि बिहार में इन्हें एक भी वोट चोरी नहीं करने देंगे।
गांधी ने कहा कि सरकार के दबाव में प्रशासन उनकी जनसभाओं के दौरान बिजली काट देता है। आप देख रहे हैं, यहां की लाइट्स बंद कर दी गईं, ताकि हमारी आवाज़ जनता तक न पहुंचे। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
कांग्रेस सांसद ने मतदान अधिकार को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि अमीर से अमीर उद्योगपति अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी का वोट भी उतना ही है जितना देश के सबसे गरीब बच्चे का।
वोट गरीबों का हक है, यह पिछड़ों, दलितों और वंचितों का अधिकार है। इसी वोट से लोकतंत्र जिंदा है, राहुल गांधी ने कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा, मोदीजी अंबानी और अडानी के साथ मिलकर पहले आपका वोट लेते हैं, फिर आपका राशन कार्ड छीनते हैं और अंत में आपकी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। यह वोट चोरी संविधान पर हमला है। बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए हम किसी भी कीमत पर लड़ेंगे।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में महादेवपुरा की चोरी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब तक वहां की गड़बड़ी को उजागर किया गया है और आने वाले दिनों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की अन्य राज्यों में की गई चोरी को भी जनता के सामने लाया जाएगा।
हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक हर जगह इनकी चोरी का पर्दाफाश करेंगे। पूरे देश को बताएंगे कि ये सरकार कैसे गरीबों का हक छीन रही है, उन्होंने कहा।
तेजस्वी यादव भी इस दौरान राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी NDA सरकार पर निशाना साधा। रोड शो में उमड़े समर्थकों ने जगह-जगह कांग्रेस और राजद नेताओं का स्वागत किया।
वोटर अधिकार यात्रा महागठबंधन का एक बड़ा राजनीतिक अभियान बनकर उभर रहा है। इसका मकसद जनता को यह संदेश देना है कि उनके मताधिकार पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी।
राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को समझें और किसी भी कीमत पर इसे बेकार न जाने दें।
सीवान की इस सभा ने साफ कर दिया कि महागठबंधन बिहार में भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर सीधी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुका है। राहुल गांधी ने सभा के अंत में कहा, यह लड़ाई गरीब बनाम अमीर की नहीं, यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की है। बिहार इसका नेतृत्व करेगा।
#WATCH | Siwan, Bihar | At Voter Adhikar Yatra , Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, Narendra Modi wins elections by stealing votes. We have declared to him that we will not let him steal even a single vote in Bihar... As you can see, we have been holding our… pic.twitter.com/rYjYlvGTrk
— ANI (@ANI) August 29, 2025
पटना में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे चले
चार इंजन बेचकर चार नाव खरीद लो... : दिल्ली में जलभराव को लेकर AAP का बीजेपी सरकार पर हमला
लॉरेंस बिश्नोई को साहब कहने वाले दिल्ली पुलिस के DCP कौन? वीडियो वायरल
क्या है दारुमा गुड़िया? पीएम मोदी को जापान में मिला तोहफा, भारत से है कनेक्शन
सचिन से भी लंबा! इस क्रिकेटर का 31 साल का इंटरनेशनल करियर सुनकर चौंक जाएंगे आप
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी: ओवैसी ने शालीनता बनाए रखने की अपील की
पटना: अनाथ बच्ची से दुष्कर्म के बाद क्रूर हत्या, मनेर थाने पर जनता का आक्रोश!
बगल में बैठे शख्स की घिनौनी हरकत, महिला ने की जमकर पिटाई, पुलिस तलाश में जुटी
पीएम मोदी को गाली देना गलत: ओवैसी ने की निंदा
शेरनी ने बचाई बाज की जान, सांप का शिकार हुआ नाकाम!