दिल्ली में शुक्रवार को हुई मामूली बारिश ने शहर के ज्यादातर हिस्सों को जलमग्न कर दिया. आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने, जिनमें दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी शामिल हैं, बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
आप नेताओं ने पटपड़गंज, संगम विहार, लक्ष्मी नगर, एम्स, गीता कॉलोनी, संजय झील, साउथ दिल्ली, और एमबी रोड सहित दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुए जलभराव के वीडियो साझा किए.
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि दिल्ली का यही हाल रखना है, तो बीजेपी अपने चारों इंजन कबाड़ी को बेचकर 4 नाव खरीद ले. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा दी जा रही इन सुविधाओं का दिल्लीवाले अकेले क्यों मज़ा लें?
भारद्वाज ने बारिश के बाद संजय झील की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने आते ही दिल्ली में झीलों की संख्या बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज में सिर्फ स्कूल और दो-तीन स्वीमिंग पूल ही बनवा पाए, लेकिन बीजेपी सरकार ने पूरे हाइवे पर ही स्विमिंग पूल बना दिया है.
उन्होंने पुराने मकानों की नींव के पास पानी जमा होने से होने वाले खतरों को भी उजागर किया और हाल के दिनों में दीवार गिरने, छत गिरने और अन्य दुर्घटनाओं में हुई मौतों का उल्लेख किया.
भारद्वाज ने राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में तीन छात्रों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि जब विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इस मुद्दे पर हंगामा मचाया था, लेकिन अब वही बीजेपी सत्ता में है और घटनाएं होने के बाद भी चुप है.
उन्होंने दिल्ली में डिसिल्टिंग (सिल्ट हटाने) और ऑडिट पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर डिसिल्टिंग का काम सही तरीके से हुआ है, तो सरकार ऑडिट से क्यों डर रही है?
आतिशी ने भी पटपड़गंज में हुए जलभराव का वीडियो साझा करते हुए कहा कि बीजेपी की चार-इंजन की सरकार ने दिल्ली को डुबोकर रख दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के प्रॉपर मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए.
आम आदमी पार्टी ने साउथ दिल्ली में जलभराव को वेनिस जैसा माहौल बताया और संगम विहार में सड़क पर घुटने से ज्यादा पानी भरने की वीडियो साझा की. पार्टी ने एमबी रोड पर हुए भारी जलभराव पर भी कटाक्ष किया.
पटपड़गंज में BJP सरकार ने Swimming Pool और झील बना दी है, जिससे पुराने मकानों की नींव कमजोर हो रही है और हादसे हो रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) August 29, 2025
बारिश के कारण दिल्ली में अब तक 35-40 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार और BJP के LG को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है।@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/Bh1Sa69roT
पुलिस वाला आंख उठाकर देखेगा तो... JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष का विवादित बयान
तेजस्वी यादव के सामने बिहारी टार्जन ने लगाए पुश-अप्स, वीडियो वायरल
भागवत की तीन संतानों की सलाह पर ठाकरे का तंज: भाजपा की हालत देखी नहीं जाती इसलिए...
शेरनी ने बचाई बाज की जान, सांप का शिकार हुआ नाकाम!
रोहित शर्मा को देना होगा ब्रोंको टेस्ट, इस तारीख को पहुंचेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
माउंट फ़ूजी ज्वालामुखी: विस्फोट हुआ तो टोक्यो का क्या होगा? जापान ने जारी किया डरावना AI वीडियो
पटना सिविल कोर्ट में RDX की दहशत: बम से उड़ाने की धमकी, 5 घंटे चला तलाशी अभियान
क्या पीएम को गाली देने वाला मोहम्मद रिजवी बीजेपी का आदमी है? सच्चाई सामने आई!
बिहार चुनाव: जदयू-लोजपा का अभूतपूर्व गठबंधन, चिराग पासवान के नेतृत्व में पहली बार साथ
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी: पटना में बवाल, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े!