दरभंगा, बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मोहम्मद रिज़वी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था। वायरल वीडियो और शिकायत के बाद पुलिस ने रफीक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।
हालांकि, सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया जा रहा है कि आरोपी बीजेपी का सदस्य है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मोहम्मद रिज़वी को लेकर सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है कि वे बीजेपी के सदस्य हैं और उन्होंने जानबूझकर कांग्रेस मंच से पीएम मोदी को गाली दी, वह सही नहीं है। वायरल पोस्ट में उनके बीजेपी नेताओं के साथ फोटो भी दिखाए गए थे, लेकिन वास्तविकता अलग है।
जिस युवक को दरभंगा में गिरफ्तार किया गया, वह स्थानीय निवासी है और बीजेपी का सदस्य नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता का है, जिनका भी नाम मोहम्मद रिज़वी है। उनका दरभंगा के मामले से कोई संबंध नहीं है।
दरभंगा पुलिस ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को महागठबंधन के नेताओं द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा दरभंगा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने सिमरी थाना में महागठबंधन के नेताओं के खिलाफ आवेदन दर्ज कराया।
सिमरी थाना में दर्ज FIR संख्या 243/25 में धारा 196/296/152/353(2)/356(1)/356(2)/3(5) बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जांच के क्रम में अपशब्द बोलने वाले मोहम्मद रिज़वी उर्फ राजा (उम्र 20 वर्ष, पिता मोहम्मद अनीस, निवासी भपूरा वार्ड नंबर 1, थाना सिंघवारा, जिला दरभंगा) को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले को लेकर बिहार से दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जितनी गाली दोगे, उतना खिलेगा कमल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई गाली के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर उतरकर कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कुर्जी हॉस्पिटल से कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम तक निकाले गए मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल रहीं।
प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए। सदाकत आश्रम के पास बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय की ओर बढ़े। इसी दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और मार-पीट शुरू हो गई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया और लाठी-डंडे और पत्थर चले।
*माननीय प्रधानमंत्री भारत के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में दरभंगा पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार .......
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) August 29, 2025
.
.
. #HainTaiyarHum #BiharPolice #Bihar pic.twitter.com/RrMs6tWI5W
क्रिकेट का काला सच: हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए अनदेखा फुटेज आया सामने
लेट जाओ, हिलना मत! मालगाड़ी के नीचे लेटी मां-बेटी, बाल-बाल बची जान
दगडूशेठ गणपति के सामने दिखा स्त्री शक्ति का अद्भुत नजारा: 35 हजार महिलाओं ने किया अथर्वशीर्ष पाठ
हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़: 18 साल बाद सामने आया अनदेखा वीडियो!
वोटर अधिकार यात्रा में सचिन पायलट का हमला, बोले- सवाल EC से, जवाब BJP का!
शिक्षक या राक्षस! दूसरी कक्षा के छात्र पर शिक्षक की क्रूरता, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
डरा रहा धारी देवी मंदिर का नया वीडियो: क्या फिर लौटेगी 2013 की प्रलय?
CPL में फिसले रिजवान, झाड़ू शॉट पर किशोर कुमार की आवाज में उड़ी खिल्ली!
ओवैसी का पीएम मोदी को समर्थन: आलोचना करें, पर शालीनता न छोड़ें
हरभजन सिंह ने श्रीसंत को क्यों मारा था थप्पड़? 17 साल बाद वायरल हुआ विवाद का असली वीडियो, मचा बवाल