AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की 19 घंटे की रेड, कहा - कल करूंगा बड़ा खुलासा, अरेस्ट करो!
News Image

दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के चिराग दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी लगभग 19 घंटे तक चली। इसके बाद ईडी के अधिकारी वहां से निकल गए।

ईडी के निकलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौरभ भारद्वाज को कंधे पर उठाकर जमकर नारेबाजी की। सौरभ भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, चोरों के यहां पर भी छापे मारोगे, ईमानदारों के यहां पर भी छापे मारोगे, तो ईमानदार कौन रहेगा? तुम देश के अंदर ईमानदारी खत्म कर रहे हो।

उन्होंने बताया कि ED से दिनभर काफी बातचीत हुई। मैंने ED को कहा कि अरेस्ट करना है तो कर लो, मैं दो साल जेल के लिए लिखवा कर आया हूं, तुम्हारे कहने से काम नहीं करूंगा। मैं अरविंद केजरीवाल का चेला हूं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ED ने बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। डॉक्यूमेंट के नाम पर ईडी को सिर्फ दो एफिडेविट मिले हैं, जिसमें एक एफिडेविट 2025 के चुनाव में दिया गया था और दूसरा हेल्थ डिपार्टमेंट ने हाईकोर्ट में दिया था।

ईडी ने क्या-क्या पूछा, इस सवाल पर भारद्वाज ने कहा कि ये सब सबूत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताऊंगा। उन्होंने कहा कि वे कई चौंकाने वाले खुलासे करेंगे, जिसके बाद हो सकता है ईडी दोबारा से उनके घर आए और अरेस्ट करे। उन्होंने यह भी कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते हैं।

भारद्वाज ने कहा कि वे ED, केंद्र सरकार और LG को पूरी तरीके से एक्सपोज करेंगे कि कैसे उन्होंने उन्हें फंसाने की कोशिश की है।

दिल्ली की विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ईडी ने सौरभ भारद्वाज के आवास पर 20 घंटे तक तलाशी ली। सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी क्यों की गई? ये सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए की गई। आप की ताकत है कि वह कभी झुकती नहीं और इसीलिए बीजेपी आप से डरती है।

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि जब सौरभ भारद्वाज ने वह नहीं कहा जो ED कहना चाहती थी, तो ED की टीम चली गई। विधायक संजीव झा ने कहा कि ईडी की छापेमारी खत्म होने के बाद उन्होंने सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की। वह कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि ईडी की टीम ने दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आप के नेता ईमानदार और देशभक्त हैं और हमेशा दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अब मजदूरों की मजदूरी भी खतरे में! दीवार तोड़ता रोबोट, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

कहां हैं मेरे 13 ठिकाने? ED वालों, मुझे कब्जा तो दिलाओ!

Story 1

गिरफ्तार करना है तो कर लो : सौरभ भारद्वाज की ED को खुली चुनौती, करेंगे बड़ा खुलासा

Story 1

H1B वीजा: अमेरिकी गवर्नर ने बताया घोटाला , भारत पर साधा निशाना

Story 1

हैदराबाद में सड़क पर छेड़खानी: युवक ने दिखाई हिम्मत, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Story 1

ट्रंप के टैरिफ को भारत की चुनौती, जर्मनी में भी साहस की चर्चा

Story 1

19 गेंद में 10 छक्के: आदर्श सिंह ने उड़ाया गर्दा, अजेय काशी रुद्रास को मिली पहली हार!

Story 1

डोगेश भाई के आगे शेरनी की बोलती बंद! वायरल वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Story 1

अखिलेश यादव का अनोखा तोहफा: 100 रुपये देखकर शरमा गईं सांसद इकरा हसन

Story 1

दिल्ली-NCR में भारी बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड भी अलर्ट पर