उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार का दायरा बढ़ाने की शिकायत करने के बाद मिली है।
विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को [email protected] से भेजे गए एक ईमेल में धमकी दी गई है। ईमेल में लिखा गया है, इतनी गोलियां मारेंगे कि लाश के चीथड़े उड़ जाएंगे। योगी आदित्यनाथ का भी जो हाल होगा वो इंडिया देखेगा।
शलभ मणि त्रिपाठी के अनुसार, गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार का दायरा लगातार बढ़ रहा है, जबकि यह जमीन बंजर भूमि, कुर्ना नाला और नेशनल हाईवे की है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जानकारी दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डीएम और एसपी को जांच के निर्देश दिए थे।
विधायक ने बताया कि लगभग 28 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक रामनगीना यादव ने भी इसी मजार की वैधता पर सवाल उठाया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। तब से लोग इस मुद्दे पर बोलने से डरते हैं। 2017 में भी इस जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें एक लेखपाल समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में मामला दबा दिया गया। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से यह मुद्दा फिर से चर्चा में आया है।
धमकी भरे मेल की जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया विभाग सक्रिय हो गए हैं। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लखनऊ स्थित खुफिया एजेंसियां भी सतर्क कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री का नाम आने के कारण मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
*देवरिया से बड़ी खबर
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) August 26, 2025
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान की धमकी
सीएम योगी आदित्यनाथ को भी मिली जान से मारने की धमकी
सोशल मीडिया के जरिए दोनों को धमकी दी गई। #Deoria #ShalabhManiTripathi #CMYogi @shalabhmani @myogiadityanath @dgpup @Shalabhoffice https://t.co/vEip0CAYCu pic.twitter.com/kT6gzfIWzd
19 गेंद में 10 छक्के: वैभव सूर्यवंशी को मात देने वाले आदर्श सिंह का टी20 में तूफानी शतक!
जानलेवा स्टंट: तेज रफ्तार बाइक पर सीमेंट की बोरी खोलकर लोगों की जान खतरे में डाली!
लंदन की ट्रेन में हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी में भिड़ंत: क्योंकि हम दुश्मन हैं... वीडियो वायरल
बुमराह की फिटनेस पर BCCI को चेतावनी, अकरम जैसा प्रभाव
दिल्ली में थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा गवाही पर वकीलों का हंगामा, एलजी के तर्क! सब कुछ जानिए
भारत और अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट: पूर्व विदेश सचिव का चौंकाने वाला बयान
वैष्णो देवी मार्ग पर मौत का मंजर : 30 तक पहुंची मृतकों की संख्या
गणपति मूर्ति पर अंडे फेंकने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, मंगवाई माफी
टैरिफ युद्ध: भारत-अमेरिका संबंधों पर पूर्व विदेश सचिव का बड़ा बयान
डोगेश भाई के आगे शेरनी भी हुई ढेर, वायरल वीडियो देख छूट जाएगी हंसी!