वडोदरा: गुजरात में गणेशोत्सव से ठीक पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर वडोदरा शहर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने गणपति के ऊपर अंडे फेंकने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला।
पुलिस आरोपियों को लेकर उसी स्थान पर पहुंची, जहां पर यह घटना घटी थी। रस्सी से बंधे हाथों के साथ आरोपियों ने घुटनों पर बैठकर अपनी गलती के लिए माफी मांगी।
सोमवार की रात को वडोदरा के सिटी विस्तार इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने गणपति के जुलूस पर अंडे फेंके थे। कुछ अंडे गणपति की मूर्ति पर भी गिरे थे। इससे शहर में तनाव फैल गया था।
शहर के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने सख्त एक्शन के आदेश दिए थे। पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस घटना का रीकंस्ट्रक्शन बताया है।
पुलिस ने इस घटना में एक नाबालिग समेत मुस्लिम समाज से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बुधवार को सिटी विस्तार में आरोपियों को सार्वजनिक तौर पर पब्लिक के बीच पेश किया और माफी मंगवाई।
पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने कड़ा एक्शन लेने की बात कही थी और आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ सुनिश्चित करवाई। साथ ही, गणेशोत्सव के दौरान कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे, इसके लिए आरोपियों की परेड करवाकर बड़ा संदेश दिया। वडोदरा में पुलिस की मंजूरी के बाद करीब 1300 जगहों पर गणपति की स्थापना की गई है।
गणपति की मूर्ति पर अंडा फेंके जाने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी। हिंदू समाज की भावनाएं आहत होने के बाद पुलिस के सामने कड़ा एक्शन लेने की चुनौती थी। सीपी नरसिम्हा कोमार के आदेशों के बाद पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर घटना का रीकंस्ट्रक्शन किया।
इस दौरान आरोपियों ने माफी कर देने की गुहार लगाई। पुलिस ने पानीगेट इलाके में जुलूस निकाला। आरोपी इसी इलाके के रहने वाले हैं। यह हिंन्दू-मुस्लिम आबादी मिश्रित तौर पर रहती है। यह वडोदरा के अतिसंवेदनशील इलाकों में शामिल है। जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए सिटी पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौजूद रहे।
वडाेदरा शहर पुलिस में डीसीपी क्राइम हिमांशु वर्मा ने कहा कि जांच के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया था। तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अंडे क्यों फेंके तो उन्होंने कहा कि इस जांच जारी है।
गुजरात: वडोदरा में गणपति के आगमन जुलूस पर अंडा फेंकने वाले आरोपियों का पुलिस का कड़ा एक्शन, घटनास्थल पर ले जाकर करवाई परेड। pic.twitter.com/idAaHMAQ96
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 27, 2025
कहां हैं मेरे 13 ठिकाने? ED वालों, मुझे कब्जा तो दिलाओ!
परिवारिक चोरी! कपड़े की दुकान में पूरे परिवार ने मिलकर किया हाथ साफ, CCTV में कैद
कुरान जलाने पर बवाल: इस्लाम को खत्म कर दूंगी कहने वाली रिपब्लिकन उम्मीदवार विवादों में
शोहदों की शर्मनाक हरकत: मोरपंख से लड़कियों का पीछा, वीडियो वायरल
हिमाचल में हाईवे नदी में तब्दील, ब्यास ने टोल प्लाजा को किया जलमग्न
मंदिर हिन्दुओं का पावन स्थल, धर्मनिरपेक्ष स्थान नहीं: कांग्रेस पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री
बुमराह की फिटनेस पर BCCI को चेतावनी, अकरम जैसा प्रभाव
अमेरिका या चीन? भारत का नंबर-1 ट्रेडिंग पार्टनर कौन, चौंकाने वाले आंकड़े!
तवी नदी पर बना पुल अचानक टूटा, गाड़ियों की आवाजाही के बीच मची अफरा-तफरी
डोगेश भाई के आगे शेरनी भी हुई ढेर, वायरल वीडियो देख छूट जाएगी हंसी!