वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, कई श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका
News Image

जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन हो गया. हादसा अर्धकुंवारी के पास हुआ, जहां हर रोज हजारों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार की ओर जाते हैं.

जोरदार धमाके के साथ पहाड़ी से मलबा और बड़े पत्थर ट्रैक पर आ गिरे. कई श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका है, जिन्हें इलाज के लिए कटरा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया है.

हादसे के तुरंत बाद श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. ट्रैक पर मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर अलर्ट पर हैं.

भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ट्रैक पर मलबा और चट्टानें दिखाई दे रही हैं. बारिश के बीच सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को रस्सियों और बैरिकेडिंग की मदद से निकाल रहे हैं. जम्मू शहर के सुंजवां इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा अस्थायी तौर पर रोक दी गई है. अर्धकुंवारी से भवन तक का मार्ग बंद कर दिया गया है. निचले ट्रैक से भी श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी गई है. यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थलों पर ठहराया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया है. डोडा में बादल फटने के कारण 10 से ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. रामबन जिले के चंदरकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया.

मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन का खतरा भी है.

पिछले 48 घंटों से जम्मू संभाग और कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले पांच घंटे तक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कटरा, जम्मू, सांबा, रीासी, उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड का खतरा बना हुआ है. लिद्दर (पहलवागाम) में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं.

उधमपुर में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में इसका पानी जम्मू शहर में और बढ़ सकता है. पूरे जम्मू संभाग में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की अपील की गई है.

मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

4300 करोड़ के चंदे पर राहुल का हमला: EC जांच करेगा या हलफनामा मांगेगा?

Story 1

आसमां से दिखे नन्हें डॉट्स ने जगाया गर्व, जानिए क्या है इस तस्वीर की सच्चाई

Story 1

चोर की तरह वोट चोरी कर BJP खामोश : मधुबनी में गरजे राहुल गांधी, शाह के बयान को बताया अजीब

Story 1

घर की मुर्गी दाल बराबर : सहवाग के बेटे ने कहा, अब समझ आया, डैड कितने महान थे!

Story 1

लंदन की ट्रेन में हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी में भिड़ंत: क्योंकि हम दुश्मन हैं... वीडियो वायरल

Story 1

गांव में दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी जनता : प्रशांत किशोर का कांग्रेस-महागठबंधन पर तीखा हमला

Story 1

मैं जिंदा हूं, मेरे 5 साथी कहां हैं पता नहीं : वैष्णो देवी में कुदरत का कहर, श्रद्धालु ने सुनाई आपबीती

Story 1

जॉली LLB 3 हमारे खिलाफ! वकील एपी सिंह ने दी विरोध की चेतावनी, कहा - किसी भी हद तक जाएंगे

Story 1

ट्रंप का बड़ा दावा: भारत को दी थी भारी टैरिफ की धमकी, तब रुका युद्ध!

Story 1

ट्रंप टैरिफ: भारत का प्लान क्या, सरकार ने बिछाई बिसात!