बिहार के भागलपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 1958 में भारत आई एक पाकिस्तानी महिला का नाम मतदाता सूची में पाया गया है, जबकि वह पिछले 67 सालों से भागलपुर में ही रह रही हैं।
हैरानी की बात यह है कि चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में उनके नाम का सत्यापन भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया।
यह मामला तब प्रकाश में आया, जब गृह मंत्रालय ने वीजा अवधि से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की जांच शुरू की।
बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) फरजाना खानम के अनुसार, उन्हें विभाग से महिला के पासपोर्ट नंबर वाला एक पत्र मिला, जिसकी उन्होंने दोबारा जांच की। विभाग ने उन्हें नाम हटाने के लिए कहा है। महिला का नाम इमराना खानम है, जो वृद्ध और अस्वस्थ हैं। विभाग के आदेशानुसार, फरजाना खानम ने फॉर्म भरकर उनका नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इमराना खानम का पासपोर्ट 1956 का है और उन्हें 1958 में वीजा मिला था।
भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सत्यापन के बाद, महिला का नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भर दिया गया है। उचित प्रक्रिया और जांच के बाद उनका नाम हटा दिया जाएगा।
इस मामले के सामने आने के बाद चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक और पाकिस्तानी महिला, फिरदौसिया खानम उर्फ फिरदौसिया खातून का नाम भी वोटर लिस्ट में पाए जाने का दावा किया गया है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खुशाब जिले के रंगपुर गांव की रहने वाली हैं और सालों से अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भागलपुर में रह रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास आधार और मतदाता पहचान पत्र थे, लेकिन SIR के दौरान पाया गया कि वह भारत में अवैध रूप से रह रही थीं। उनका नाम भी वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
*#WATCH | Bhagalpur, Bihar: A Pakistani woman, who came to India in 1956, has been found to be in Bihar s voter list and was even verified in the SIR carried out in the state. When the Home Ministry started carrying out an investigation regarding foreign nationals who had… pic.twitter.com/CodczsabaD
— ANI (@ANI) August 24, 2025
राम भजन पर थिरके PM मोदी के सलाहकार संजीव सान्याल, वीडियो वायरल
मुंबई-गोवा हाईवे पर लग्जरी बस जलकर खाक, 30 फीट तक उठीं लपटें!
पुजारा का संन्यास: क्रिकेट से ब्रेक नहीं, नई पारी की तैयारी!
एशिया कप से पहले टीम इंडिया में शोक की लहर, स्टार खिलाड़ी का दुखद निधन
अफ्रीका की हदजाबे जनजाति ने पहली बार चखा रसगुल्ला, खुशी से झूम उठे लोग
अंतरिक्ष यात्री: अनुराग ठाकुर का दावा - नील आर्मस्ट्रांग नहीं, हनुमान जी थे पहले यात्री!
राहुल गांधी की पप्पू यादव को सलाह: वजन और पेट कम कीजिए!
झारखंड: पूर्व CM चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट, रिम्स-2 जमीन पर हल चलाने का था विरोध
दिल्ली मेट्रो में फिर बवाल! सीट पर लिटाकर नोचे बाल, वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मज़े
आलिया-रणबीर का सपनों का आशियाना: 250 करोड़ का 6 मंजिला घर देख कह उठेंगे उई अम्मा!