झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके बेटे को भी घर में ही नजरबंद रखा गया है।
यह कार्रवाई रिम्स 2 जमीन विवाद को लेकर की गई है। चंपई सोरेन रांची में इस जमीन पर हल चलाने वाले थे, जहां हजारों लोगों के जुटने की आशंका थी। इसी को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया।
अपनी नजरबंदी पर प्रतिक्रिया देते हुए चंपई सोरेन ने कहा, जब डीएसपी साहब यहां आए और कहा कि मुझे आज हिलना-डुलना नहीं है , यानी मुझे घर से बाहर नहीं निकलना है, तो मैं समझ गया कि वह मुझे कहीं नहीं जाने देंगे। इसलिए मैंने कहा कि ठीक है। अगर प्रशासन और सरकार ने कोई फैसला ले लिया है, तो हम उसका उल्लंघन नहीं करेंगे।
पुलिस के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आदिवासी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए नजरबंद किया गया है। उनके बेटे बाबूलाल सोरेन और रांची जा रहे समर्थकों को भी एक पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और कई स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं।
हालांकि, सोरेन ने इस कदम को अलोकतांत्रिक बताया है। उनका कहना है कि आदिवासियों और उनके विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के कारण उन्हें नजरबंद किया गया है।
दरअसल, पूर्व सीएम चंपई सोरेन रिम्स-2 के लिए अधिग्रहित जमीन को लेकर विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस अधिग्रहण में नियमों का पालन नहीं किया गया है। रिम्स-2 को बनाने के लिए नगड़ी में जमीन प्रस्तावित है। पूर्व सीएम इसी प्रस्तावित जमीन पर हल चलाकर किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने वाले थे।
*#WATCH | Ranchi: On his house arrest, Former Jharkhand CM and BJP leader Champai Soren, says, When DSP sahab came here and said that I don t have to move today, meaning I don t have to leave the house, I understood that he would not let me go anywhere. So I said that it s okay;… pic.twitter.com/F7hm8dzWE9
— ANI (@ANI) August 24, 2025
एशिया कप 2025: संजू सैमसन की बढ़ी मुश्किलें, प्लेइंग 11 में जगह पर भी खतरा!
मार देंगे BJP वाले, जेल जाएंगे हम लोग - पूजा पाल के आरोपों पर अखिलेश का पलटवार
ओडिशा में झरने पर खौफनाक हादसा: यूट्यूबर पानी में बहा!
एशिया कप 2025: अफगानिस्तान ने घोषित किया धाकड़ स्क्वाड, राशिद खान होंगे कप्तान!
राजस्थान में मानसून की मार: 20 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश की चेतावनी
एशिया कप 2025: संन्यास से लौटे नवीन-उल-हक, राशिद खान को कमान!
तेजस्वी यादव पर तीसरी FIR दर्ज, दिल्ली में भी मामला
बिना नेटवर्क के भी WhatsApp वीडियो कॉलिंग! Google ने किया सबको हैरान
ऑस्ट्रेलिया की वनडे में दूसरी सबसे बड़ी जीत, साउथ अफ्रीका को 276 रनों से दी करारी मात
हेड-ग्रीन-मार्श के शतकों से बिगड़ा साउथ अफ्रीका का खेल, ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्डतोड़ जीत