रांची में RIMS-2 परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन को प्रदर्शन करने से रोकने के लिए घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।
डीएसपी केवी रमण के अनुसार, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है। चंपाई सोरेन से सहयोग करने का आग्रह किया गया है और फिलहाल वो अपने घर पर ही रहेंगे।
चंपाई सोरेन लंबे समय से RIMS-2 परियोजना का विरोध कर रहे हैं और स्थानीय लोगों के बीच उनकी मजबूत पकड़ है।
डीएसपी केवी रमण ने बताया कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी थी। पुलिस ने हस्तक्षेप करके स्थिति को नियंत्रण में लिया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भूमि अधिग्रहण के विरोध में नागरिकों के आक्रोश और राजनीतिक नेताओं की भागीदारी को देखते हुए यह कदम आवश्यक माना गया।
इस घटना के बाद राज्य के राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। चंपाई सोरेन के समर्थकों का कहना है कि यह उनके विरोध को दबाने का प्रयास है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी था। RIMS-2 परियोजना और भूमि अधिग्रहण के विवाद के बीच प्रशासन की यह कार्रवाई संतुलन बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।
अपने घर में नजरबंदी के दौरान चंपाई सोरेन ने कहा, जब डीएसपी साहब यहाँ आए और कहा कि मुझे आज कहीं नहीं जाना है, यानी मुझे घर से बाहर नहीं जाना है, तो मैंने समझ लिया कि वे मुझे कहीं जाने नहीं देंगे। इसलिए मैंने कहा कि ठीक है; अगर प्रशासन और सरकार ने यह निर्णय लिया है, तो हम इसे तोड़ेंगे नहीं।
*#WATCH | Ranchi: On his house arrest, Former Jharkhand CM and BJP leader Champai Soren, says, When DSP sahab came here and said that I don t have to move today, meaning I don t have to leave the house, I understood that he would not let me go anywhere. So I said that it s okay;… pic.twitter.com/F7hm8dzWE9
— ANI (@ANI) August 24, 2025
ग्रेटर नोएडा: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मौत के बाद गिरफ्तार
झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन नजरबंद, RIMS-2 परियोजना पर सियासी बवाल!
हिमाचल में तबाही: इंदौरा में खड्ड ने बदला रुख, घर डूबे, गाड़ियां तिनकों की तरह बहीं
दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन, अमित शाह ने किया उद्घाटन
राजस्थान में बारिश का कहर: कई जिलों में बाढ़, जनजीवन अस्त-व्यस्त
वीज़ा छूट से व्यापार तक: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक समझौता और पांच MoU पर हस्ताक्षर
चेतेश्वर पुजारा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, भावुक पोस्ट में बयां की भावनाएं
राहुल गांधी की शादी पर टिप्पणी: तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह, राहुल ने कहा, यह मुझ पर भी लागू होता है!
VIDEO: खतरे में पुल! सैलाब से झुका ब्रिज, अटकी लोगों की सांसें
67 साल से भागलपुर में रह रही पाकिस्तानी महिला का नाम वोटर लिस्ट में, SIR में हुआ था सत्यापन, पर नहीं कटा वोट!