गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: गाजीपुर जिले के जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब स्थानीय विधायक बेदीराम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनकी सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव से तीखी नोकझोंक हो गई।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब विधायक बेदीराम ने डॉक्टर योगेंद्र यादव को मुंह में गुटखा रखकर बात करते हुए देखा। इस पर विधायक गुस्से में डॉक्टर से बोले, तुम मुंह में गुटखा भरकर मुझसे बात करोगे? तमीज नहीं है तुमको?
विधायक के इस रवैये पर डॉक्टर यादव ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, नौकरी करना रहेगा तो करूंगा या इस्तीफा दे दूंगा। आपके जैसे बहुत विधायक आए और गए।
बातचीत के दौरान विधायक ने डॉक्टर पर समाजवादी पार्टी की मंशा के अनुरूप काम करने का आरोप भी लगाया। डॉक्टर ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें टाइटल में यादव देखकर ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए।
विधायक ने अस्पताल में मरीजों से भी बातचीत की। मरीजों ने शिकायत की कि उन्हें भोजन, नाश्ता और अधिकांश दवाइयां बाहर से मंगवानी पड़ती हैं। भोजनालय की जाँच में कई दिनों से चूल्हा बंद मिला। विधायक ने अस्पताल की साफ-सफाई पर भी सवाल उठाए।
डॉक्टर यादव ने सफाई दी कि शासन से उपलब्ध दवाइयां मरीजों को दी जाती हैं, लेकिन कुछ दवाइयां बाहर से मंगवानी पड़ती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्वीपर शिवपूजन की डेढ़ साल पहले मृत्यु के बाद नया स्वीपर नियुक्त नहीं हुआ।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने गुस्से में टेबल ग्लास और बीपी मशीन तोड़ दी, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। विधायक ने मरीजों को अपना मोबाइल नंबर देकर शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गाजीपुर के जखनिया में विधायक बेदीराम और सीएचसी के डॉक्टर योगेंद्र यादव के बीच विवाद हो गया। विधायक गुस्से से बोले- तुम मुंह में गुटखा भरकर मुझसे बात करोगे। तमीज नहीं है तुमको। इस पर डॉक्टर ने कहा- नौकरी करना रहेगा तो करूंगा या इस्तीफा दे दूंगा। आपके जैसे बहुत विधायक आए और गए। pic.twitter.com/hAriVZnh2C
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 23, 2025
जंगल में आईने से हुआ भालू का सामना, खुद को देख रह गया दंग!
शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन: पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
दहेज की आग: बेटे का खुलासा - पापा ने थप्पड़ मारा, फिर लाइटर से मम्मी को जला दिया!
तेजस्वी की चिराग को शादी की सलाह, राहुल बोले- ये मुझ पर भी लागू!
कैसे धर्राटे काट रही हैं ओफ्फो! 70 साल की दादी का बाइक पर गदर, वीडियो देख यूजर्स हैरान
एयरटेल फिर ठप: बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में यूजर परेशान
राहुल गांधी को किस करने पहुंचे समर्थक को SPG ने मारा मुक्का, वोटर अधिकार यात्रा में सुरक्षा में चूक
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित: राशिद खान संभालेंगे कमान
गुस्से से लाल हाथी ने सड़क पर पलटा ट्रक, वीडियो वायरल!
जम्मू-कश्मीर: सड़क हादसे में क्रिकेटर फरीद हुसैन की मौत, लापरवाही से गई जान