केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को जबलपुर में 4,250 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 174 किलोमीटर है.
लोकार्पित परियोजनाओं में जबलपुर शहर में दमोह नाका से मेडिकल रोड तक 7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का 4-लेन चौड़ीकरण और कटनी बाईपास का चौड़ीकरण शामिल है. 6 अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया है. इस सड़क के बनने से भोपाल और जबलपुर के बीच यात्रा का समय 30 मिनट तक कम हो जाएगा.
इन परियोजनाओं से मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर होगी, निवेश बढ़ेगा, क्षेत्रीय आर्थिक विकास होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. जबलपुर फ्लाईओवर शहर में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी, साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी. जबलपुर रिंग रोड के पूरा होने पर शहर में भारी वाहनों का दबाव कम होगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. रीवा और कटनी बाईपास के चौड़ीकरण से वाराणसी से नागपुर तक 4-लेन कनेक्टिविटी हो जाएगी.
नौरादेही वन क्षेत्रों में न्यूनतम हस्तक्षेप के साथ विकास कार्यों से वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी. डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जैसे आदिवासी क्षेत्रों का सड़क संपर्क और मजबूत होगा. बाईपास चौड़ीकरण कार्य पूरा होने से रीवा-जबलपुर और भोपाल-जबलपुर के बीच 20 मिनट की बचत होगी. कान्हा और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानों तक पहुंच आसान होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अब इस खंड के पूरा होने से भोपाल से जबलपुर तक 4-लेन कनेक्टिविटी पूरी हो गई है.
इस परियोजना के अंतर्गत नौरादेही वन क्षेत्र में 23 एनिमल अंडर पास के साथ जलाशय और चैन लिंक फेंसिंग का निर्माण किया गया है, जिससे वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास में कम व्यवधान होगा और उनके संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा.
नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 15,000 करोड़ रुपये की लागत वाली नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की. इनमें 5,500 करोड़ रुपये की लागत से एक टायगर कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है, जिसमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच को जोड़ा जाएगा. इससे जबलपुर से टायगर रिजर्व तक 4-लेन की कनेक्टिविटी होगी. इससे मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास होने में मदद मिलेगी.
गडकरी ने 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की घोषणा भी की. विशेष रूप से 15,000 करोड़ रुपये की लागत वाले और 255 किलोमीटर लंबाई के भोपाल-जबलपुर नए ग्रीनफील्ड हाईवे की घोषणा की गई. 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाले और 220 किलोमीटर लंबाई के लखनादौन से रायपुर 4-लेन हाईस्पीड कॉरिडोर का भी ऐलान किया गया. इंदौर और भोपाल के लिए महत्वपूर्ण 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाले और 107 किलोमीटर लंबाई के मार्ग की घोषणा भी की गई. इसके साथ ही 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले मार्ग कार्यों की घोषणा भी की गई.
*जबलपुर, मध्य प्रदेश में ₹4250 करोड़ की लागत वाली 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास।#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/aLdY2wlb8u
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 23, 2025
सुनेत्रा और डीके पर क्यों मचा है बवाल? क्या विपक्ष का RSS से जुड़ाव नया है?
टैरिफ युद्ध के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला: सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिका के राजदूत
एशिया कप 2025: बांग्लादेश और हांगकांग टीमों का ऐलान, लिटन और यासिम कप्तानी संभालेंगे
हमर में रांची की सड़कों पर धोनी, सेना के प्रति प्रेम देख दंग रह गए लोग!
तेजस्वी यादव पर PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर FIR दर्ज
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अगले चार दिनों का पूर्वानुमान
पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भतीजी चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में? वीडियो वायरल, पुलिसकर्मी बर्खास्त!
क्या TikTok भारत में फिर से देगा दस्तक? सरकार ने किया अफवाहों का खंडन
रोहित-विराट के फेयरवेल की चिंता न करें, वे फिट और अच्छा खेल रहे: राजीव शुक्ला
विराट-रोहित के वनडे रिटायरमेंट पर अटकलें खत्म, BCCI का बड़ा बयान